विदिशा

पंडित प्रदीप मिश्रा विदिशा में सुनाएंगे शिवपुराण, कार्यक्रम की दे दी मंजूरी

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की महा शिवपुराण का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए पंडित प्रदीप मिश्रा की मंजूरी मिल गई है.

less than 1 minute read
Jan 22, 2023

विदिशा. कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों चर्चा में हैं. सीहोरवाले पंडितजी के रूप में विख्यात पंडित मिश्रा मूलत: महा शिवपुराण कथा सुनाते हैं लेकिन कार्यक्रम में उनकी टिप्पणियों की भी बहुत बात होती है. इनपर कई विवाद भी हो रहे हैं. हाल ही में भीम आर्मी ने नर्मदापुरम में हुई उनकी कथा में की गई एक टिप्पणी पर उनके खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. इसके लिए भीम आर्मी ने बाकायदा लिखित आवेदन दिया है. हालांकि पंडित मिश्रा इन सबसे अविचलित अपने कार्यक्रमों में व्यस्त दिख रहे हैं. वे अब विदिशा में भी शिवपुराण सुनाने आ रहे हैं.

शहर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की महा शिवपुराण का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए पंडित प्रदीप मिश्रा की मंजूरी मिल गई है. बताया जा रहा है कि कुछ वरिष्ठ भाजपा नेताओं की अगुवाई में पंडित मिश्रा की महा शिवपुराण कथा का आयोजन किए जाने की पहल की गई है. आयोजकों ने इस संबंध में पंडित मिश्रा से मुलाकात कर उनकी सहमति ले ली है. अब पंडित प्रदीप मिश्रा की महा शिवपुराण कथा के लिए तैयारियां चालू कर दी गई हैं. इसके लिए कथास्थल और अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी.

गौरतलब है कि दो माह पहले विधायक शशांक भार्गव द्वारा भागवत कथा और रासलीला आयोजित की गई थीं. इन आयोजनों के बाद ही संभावना जताई जा रही थी कि अब भाजपा नेताओं की ओर से भी कोई बड़ा धार्मिक आयोजन होगा। आखिरकार हुआ भी यही. विदिशा में शिव पुराण सुनाने प्रसिद्ध कथाकार पं. प्रदीप मिश्रा का आना तय हो गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश टंडन और सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा से पं. प्रदीप मिश्रा से मुलाकात कर उनसे विदिशा में कथा के लिए अनुरोध किया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया है।

Published on:
22 Jan 2023 02:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर