29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्ची के चेहरे पर जन्म से हैं ऐसे निशान, लोगों ने कहा बैटमैन का मास्क लेकर हुई पैदा

Baby Born with Batman Mask : फ्लोरिडा में असमान्य दाग के साथ पैदा हुई बच्ची, एक तिहाई चेहरा है कवर बच्ची का नाम लूना है, उसे लोग सुपरहीरो मान रहे हैं

2 min read
Google source verification
Baby Born with Batman Mask

नई दिल्ली। कई लोगों के शरीर पर बर्थ मार्क (Birthmark) होता है। यानि जब वे पैदा होते हैं तो उनके शरीर पर किसी तरह का निशान होता है। फ्लोरिडा में एक ऐसी बच्ची ने जन्म लिया है जो सुपरहीरो बनकर पैदा हुई है। लोग उसे बैटमैन (Batman) की बेटी तक कहने लगे हैं। दरअसल बच्ची के चेहरे पर काले रंग का ऐसा मार्क है जो बिल्कुल बैटमैन के मास्क की तरह लगता है।

डायनासोर के वक्त से मौजूद है ये रहस्यमयी जीव, काटते ही पल भर में हो जाती है इंसान की मौत

असामान्य दाग-धब्बों के साथ जन्मी बच्ची को देख उसके मां-बाप हैरान रह गए, लेकिन लोगों ने उसे सुपरहीरो बना दिया। बच्ची का नाम लूना हैं। उसका एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है। जिसका नाम Luna.love.hope. है। इस पर बच्ची की मां ने बताया कि चेहरे पर जो मार्क है वो जन्मजात Melanocytes नेवस होता है और इससे स्किन में असामान्य दाग और धब्बे दिखने लगते हैं। ये दाग Melanocytes नामक पिगमेंट-निर्माण कोशिकाओं से बनते हैं।

बैटमैन के मास्क के साथ जन्मी बच्ची की खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग असमान्य बच्ची को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं। बच्ची के पैरेंट्स के मुताबिक इलाज के लिए 'Photodynamic Therapy' का इस्तेमाल किया जाएगा। अगले 18 महीनों में 6 से 8 सर्जरी की जाएंगी। बच्ची की मां का कहना है कि जन्म से पहले उनका आखिरी अल्ट्रासाउंड सामान्य था। लूना जब उनकी गोद में दी गई थी तब वो पूरी तरह से स्वस्थ थी, लेकिन उसके चेहरे पर ये दाग थे। जिसने उसका एक तिहाई चेहरा कवर किया हुआ था इसलिए मैं 7 महीने की अपनी बेटी के चेहरे पर ये दाग देखकर घबरा गई थी। इसे समझने में डॉक्टरों को भी काफी समय लगा।