29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

65 साल से नहाया नहीं है ये शख्स, जानवरों के सड़े-गले मांस खाने समेत ये है अजीबो-गरीब शौक

Dirtiest man of the world : दुनिया के सबसे गंदे आदमी के तौर पर जाना जाता है शख्स शख्स का नाम अमोऊ हाजी है। वह ईरान में रहता है

less than 1 minute read
Google source verification
man.jpg

Dirtiest man of the world

नई दिल्ली। जाड़े के दिनों में अक्सर लोगों का नहाने का मन नहीं करता। फिर भी एक या दो दिन छोड़कर, मन मारकर ही सही, लेकिन नहा लेते हैं। मगर क्या कभी आप ऐसे शख्स की कल्पना कर सकते हैं जो पिछले 65 सालों से नहाया ही न हो। ये बात आपको सुनने में भले ही अजीब लगे, मगर ईरान में रहने वाले अमोऊ हाजी ने पिछले कई सालों से अपने शरीर पर पानी नहीं डाला है। इतना ही नहीं उन्हें सफाई से सख्त नफरत है इसलिए वे अपने खाने-पीने की चीजों तक को साफ नहीं करते। उनके इस अजीबो-गरीब हरकत के लिए उन्हें दुनिया का सबसे गंदा इंसान माना जाता है।

83 वर्षीय अमोऊ की ये आदतें भले ही आपको अच्छी न लगे, लेकिन वे अपने आप से बेहद संतुष्ट है। उनका कहना है कि वे अपनी इन्हीं आदतों की वजह से लंबी जिंदगी जी पा रहे हैं। उन्हें किसी तरह की कोई बीमारी नहीं है। अमोऊ को नॉन वेज खाना ज्यादा पसंद है। इसलिए वह एक्सीडेंट या प्राकृतिक तरीके से मरे जानवरों का सड़ा मांस खाते हैं। इसके अलावा वे गंदे, सड़े घरेलू साग-सब्जी भी पसंद करते हैं। वो अपने गांव से दूर जमीन में गड््ढ़ा बनाकर रहते हैं। गांव वालों ने अमोऊ के लिए एक छोटी सी झोपड़ी बनाई है लेकिन वो उसमें नहीं रहते हैं।

अमोऊ को सिगरेट पीने का काफी शौक है। इसलिए अक्सर गांव वाले उन्हें सिगरेट दे जाते हैं। जब सिगरेट खत्म हो जाती है तो अमोऊ अपनी चिलम में जानवरों का सूखा मल जलाकर फूंकते हैं। उनकी इन गंदी आदतों के चलते गांव वाले उनसे दूरी बनाए रखते हैं। हालांकि वे बीच-बीच में गांव वालों से मिलने चले जाते हैं।

Story Loader