15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ARMY शब्द सुना तो कई बार होगा पर इसका मतलब नहीं जानते होंगे आप

आज हम इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर ARMY का मतलब क्या होता है।  

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jan 04, 2019

army full form

ARMY शब्द सुना तो कई बार होगा पर इसका मतलब नहीं जानते होंगे आप

नई दिल्ली: आपने Army शब्द बहुत बार सुना होगा और इस शब्द को सुनते ही आपका सीना गर्व से चौड़ा भी हो जाता है। दरअसल इस शब्द में ऐसी ताकत है जो बेजान में भी ताकत भर देती है। लेकिन क्या आप ARMY शब्द का मतलब जानते हैं, ज़ाहिर है ज्यादातर लोग इस शब्द का फुलफॉर्म नहीं जानते होंगे। हमने और आपने इंडियन आर्मी के बारे में सुना है लेकिन लोग आर्मी शब्द का मतलब जानने की कोशिश नहीं करते हैं। ऐसे में आज हम इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर ARMY का मतलब क्या होता है।

ऐसे बना ये शब्द

दुनिया में जितने भी देश हैं उन सभी की अपनी सेनाएं होती हैं जिन्हें हम आर्मी कहते हैं। भारतीय सेना भी इन्हीं में से एक है जिसे हम इंडियन आर्मी कहते हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि आर्मी का मतलब क्या होता है। सेना को अंग्रेज़ी में Army कहते है और Army शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के Armata शब्द से हुई है जिसका अर्थ Armed Force होता है। यह ऐसी फ़ौज होती है जो देश की रक्षा करती है।

आपको बता दें चीन दुनिया का ऐसा देश है जिसके पास सबसे बड़ी आर्मी है। चीन के पास 1,600,000 सक्रिय सैनिकों और 5,10,000 रिजर्व कर्मियों सैनिकों की विशाल फ़ौज है। चीन के बाद दूसरा नंबर भारत का आता है क्योंकि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना भारत के पास है जिसमें 1,129,000 सक्रिय सैनिक तो वहीं 9,60,000 रिजर्व सैनिकों की फ़ौज है।

ये है आर्मी का पूरा नाम

Army का पूरा नाम Alert Regular Mobility Young है । इसका मतलब होता है कि युवाओं की ऐसी फ़ौज जो हर हरकत पर नजर रखते हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें एक जगह से दूसरी जगह पर भी भेजा जा सकता है। ARMY हर देश का एक अहम अंग होता है क्योंकि मुश्किल समय में यही आर्मी देशवासियों को सुरक्षित रखने का काम करती है।