
नींद से उठी लड़की तो सिंदूर से भरी थी उसकी मांग, मामला जान हर कोई है हैरान
नई दिल्ली।छत्तीसगढ़ ( Chattisgarh ) के बलरामपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पूरा मामला सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल बलरामपुर ( Balrampur ) जिले के कनकपुर गांव में एक लड़की नाग से शादी करना चाहती है। दुर्गावती ( Durgawati ) नाम की इस नाबालिग लड़की का कहना है कि वो नाग से शादी करना चाहती और जल्दी ही उन्हे अपना पति बना लेगी।
दुर्गावती नाम की इस लड़की का दावा है कि नाग देवता उसके सपने में आते हैं। लड़की का कहना है कि जब वह सुबह नींद से जागी तो उसकी मांग में सिंदूर भरा हुआ था। लड़की का कहना है कि यह सिंदूर किसी और ने नहीं बल्कि नाग देवता ने ही उसकी मांग में भरा है। लड़की इस घटना के बाद से नाग देवता को ही अपना पति बता रही है और जल्दी ही उनसे शादी करने की बात कह रही है। दुर्गावती स्वयं को सांप की पत्नी बताते हुए कहती है रात को सोते वक्त उसके सपने में नाग देवता आए थे और अगली सुबह जब वो नींद से जागी तो उसकी मांग में सिंदूर भरा हुआ था जो नाग देवता द्वारा भरा गया था। लड़की कहती है कि नाग देवता ने उसे आदेश दिया है कि वो अब किसी दूसरे से नहीं बल्कि उन्ही से शादी करेगी।
नाबालिग दुर्गावती का कहना है कि वह गांव में झाड़ फूंक का काम भी करती है और दूर-दूर से ग्रामीण लोग उससे झाड़- फूंक कराने आते हैं। दुर्गावती का कहना है कि झाड़-फूंक का काम करने का भी आदेश उसे नाग देवता ने ही दिया है। दुर्गावती की मां की भी यही मानना है कि नाग देवता ने उनकी बेटी की मांग भरी है। वो इस घटना को नाग देवता का आदेश मानती है। दुर्गावती की मां के अलावा गांव के लोग भी इस घटना को सच मानते हैं।
Published on:
25 Jun 2019 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
