30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTOS: इस महिला का खास परिस्थियियों में हुआ था जन्म, अब दिया अनोखे बच्चे को जन्म

चीन में टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया से जन्मी पहली बच्ची झेंग मेंझू ने बीते दिन बेटे को जन्म दिया।

2 min read
Google source verification
test tube baby becomes a mother

चीन में टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया से जन्मी पहली बच्ची झेंग मेंझू ने बीते दिन बेटे को जन्म दिया। इस बात की जानकारी पीकिंग यूनिवर्सिटी थर्ड अस्पताल ने दी है।

vitro fertilization

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, झेंग का जन्म 10 मार्च 1988 में झांग लिझु की मदद से हुआ था।

Peking University Third Hospital

झांग तब टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया पर शोध कर रहे डॉक्टरों का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर थे।

medical technology

झेंग ने बीते दिन सुबह 8.34 बजे सीजेरियन प्रक्रिया के तहत बच्चे को जन्म दिया।

Both mother and baby are healthy

अस्पताल के प्रमुख कियाओ जी ने कहा कि झेंग के बच्चे का सफलतापूर्वक प्रसव चीन के प्रजनन के इतिहास में मील का पत्थर है।