31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कान से बाहर आने लगा था शख्स का दिमाग, देखकर खुली रह गईं डॉक्टर्स की आंखें

चेन्नई में डॉक्टरों ने 54 साल के लोगननाथन के कान की सर्जरी कर उनकी जान बचाई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vinay Saxena

Dec 19, 2018

omg

कान से बाहर आने लगा था शख्स का दिमाग, देखकर खुली रह गईं डॉक्टर्स की आंखें

नई दिल्ली: तमिलनाडु के चेन्नई में एक शख्स लंबे समय से कान में दर्द की शिकायत से परेशान था। उसे खुद की धड़कनों की आवाज सुनाई देती थी। जब वह डॉक्टर के पास पहुंचा तो इन आवाजों के पीछे का ऐसा कारण सामने आया जो शख्स के लिए जानलेवा हो सकता था।

कान से बाहर आ रहा था मस्तिष्क का हिस्सा

चेन्नई में डॉक्टरों ने 54 साल के लोगननाथन के कान की सर्जरी कर उनकी जान बचाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोगननाथन के मस्तिष्क का कुछ हिस्सा कान में एक छेद के जरिए बाहर आ रहा था। सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने मस्तिष्क से बाहर आ रहे हिस्से को हटाकर कान के इस छेद को बंद कर दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसी स्थिति जान के लिए खतरा बन सकती थी।

एक साल से था सिर और कान में दर्द

बता दें, लोकननाथन ने पिछले करीब एक साल से सिर और दायें कान में दर्द से परेशान थे। उन्होंने कई डॉक्टरों की सलाह पर इंफेक्शन की दवाएं भी खाई। यही नहीं इंफेक्शन को दूर करने के लिए वह सर्जरी से भी गुजरे, लेकिन परेशान कम होने के बजाए बढ़ती गई। उनका का बहना शुरू हो गया। सिर्फ में दर्द रहने लगा। इसके बाद उन्होंने एक बार फिर दूसरे डॉक्टरों से सलाह ली, जिसके बाद उनकी सफल सर्जरी की गई। फिलहाल, लोकननाथन की हालत सामान्य है।

Story Loader