
ramlal
आज के जमाने में बच्चों का नामकरण बड़ा पेचीदा काम हो गया है। सभी परिजन नए मेहमान का नाम अपने-अपने हिसाब से रखना चाहते हैं। नए नाम की तलाश में कई बार घंटों इंटरनेट पर तलाश होती है और शब्दकोश व महाग्रंथ खंगाले जाते हैं, लेकिन उदयपुर जिले के कोटड़ा अंचल के एक शख्स ने अपनी बेटियों का नामकरण दुनिया के देशों के नाम पर दिया है।
कोटड़ा तहसील की मेडी पंचायत निवासी रामलाल पारगी अपनी बेटियों के रोचक नाम के लिए इस इलाके में ही नहीं विदेशों तक पहचाने जाते हैं। रामलाल उदयपुर के सेवा मंदिर में 30 सालों से काम कर रहे हैं और कोटड़ा में शिक्षा, चिकित्सा, जल स्वावलम्बन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इस काम को देखने कई विदेशी कोटड़ा आते हैं, जिनसे रामलाल की काफी घनिष्ठता हो गई है। इन 30 वर्षों में उनके कई विदेशी दोस्त बन गए। अपनी दोस्ती को निभाने के लिए रामलाल ने अपनी बेटियों का नामकरण उनके देशों के नाम पर कर दिया।
रामलाल ने अपनी सबसे बड़ी बेटी का नाम अमरीका कुमारी रखा तो दूसरी का नाम जापान है। तीसरी बेटी का नाम मलेशिया कुमारी है। इन तीनों की शादी हो चुकी है। चौथी बेटी का नाम रामलाल ने इंडिया कुमारी रख दिया। जब पांचवीं बेटी हुई तो उसका नाम जर्मनी और छठी का नाम इटली कुमारी रख दिया।
बेटे का नाम आजाद
रामलाल के एक बेटा भी है जिसका नाम आजाद रखा है। बच्चों के इस तरह नाम रखने से रामलाल अपने गांव, पंचायत ही नहीं पूरे कोटड़ा में विशेष रूप से जाना जाने लगा है। उसके विदेशी दोस्त उससे मिलने कई बार उसके गांव आ चुकेहैं। बेटियों को बोझ समझने वालों के लिए रामलाल ने छह बेटियों की पढ़ाई-लिखाई पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। बेटियां घर एवं खेती के कामकाज में भी रामलाल का हाथ बंटाती हैं।
Published on:
20 Jan 2017 11:41 am

बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
