30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका में फीमेल टीचर ने की शर्मसार हरकत, क्लास में सेल्फी का था शौक

अमेरिका के न्यू जर्सी की एक फीमेल टीचर पर एक मेल स्टूडेंट से संबंध बनाने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामला यहां के कार्डिनल मॉकारिक स्कूल का है।

2 min read
Google source verification

image

sandeep srivastava

Jul 13, 2015

अमेरिका के न्यू जर्सी की एक फीमेल टीचर पर एक मेल स्टूडेंट से संबंध बनाने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामला यहां के कार्डिनल मॉकारिक स्कूल का है।

बताया जा रहा है कि इस स्कूल की 24 साल की फीमेल टीचर ने 17 साल के एक छात्र के साथ मई में शारीरिक संबंध बनाए थे। ये भी बताया जा रहा है कि आरोपी महिला टीचर क्‍लास में सेल्फी लेने की शौकीन थी और उसे सोशल मी‌डिया पर शेयर करती रहती थी।

टीचर-स्टूडेंट के रिश्ते को शर्मसार करने वाले इस मामले के सामने आने के बाद कैथोलिक स्कूल की आरोपी टीचर पर बच्चों का यौन शोषण करने और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के अपराध में मामला दर्ज किया गया है।
teacher student sex 2
teacher student sex 3
दूसरी तरफ टीचर के खिलाफ यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद उसे स्कूल ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आरोपी टीचर स्कूल में इतिहास पढाती थी।
teacher student sex 4
teacher student sex 5
टीचर के खिलाफ कोर्ट में मामला दायर करने वाले वकील ने बताया कि उसे गैर जमानती धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader