नई दिल्लीPublished: Jul 25, 2023 10:27:09 am
Jyoti Singh
Muab Restaurant : मुआब रेस्टोरेंट अपने कस्टमर्स को नेशनल डिश मनसफ खाने के बाद सोने का मौका दे रहा है। इसके लिए रेस्टोरेंट में एक अलग सेक्शन बनाया गया, जहां सिर्फ बेड लगाए गए हैं।
दुनियाभर में कई रेस्टोरेंट हैं जहां लोग खाना खाने पहुंचते हैं। कई बार ऐसा भी होता है जब खाने के दौरान कस्टमर्स को झपकी आने लगती है। ऐसे में मन करता है कि कब उन्हें बिस्तर मिले और वो झट से सो जाएं। अगर ऐसा आपके साथ भी होता है तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि अब रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद कस्टमर्स हकीकत में ऐसा कर सकेंगे। जॉर्डन के एक रेस्टोरेंट में यह खास सुविधा शुरू की गई है। यहां खाना खाने के बाद कस्टमर्स को AC लगे कमरे में सोने की सुविधा दी जाएगी। यहां वह चैन की नींद सो सकेंगे।