पानी को जीवन का आधार माना जाता है और कहा जाता है कि पानी के बिना जीवन संभव नहीं है पर एक व्यक्ति ऐसा भी है जिसने 107 साल
तक पानी नहीं पिया। यह व्यक्ति बिना पानी के 107 साल तक जिंदा रहा।
खबरों के मुताबिक एनतोनियो डोकैम्पो गार्सिया नामक इस व्यक्ति ने 107 साल तक सिर्फ ऑर्गेनिक रेड वाइन पीकर जिंदा रहा। यह ऑर्गेनिक रेड वाइन एनतोनियो खुद बनाता था। एनतोनियो रोजाना 4 लीटर वाइन रोज पीता था।
स्पेनिश
अखबार ला वोज डि गैलेसिया के मुताबिक वो अपने हाथ की बनी ऑर्गेनिक रेड वाइन ही पीते थे। उन्होंने
जीवन भर पानी कभी नहीं पिया। लंच और डिनर के दौरान वो दो-दो लीटर वाइन पीते
थे।