6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शख्स ने 70 लाख की कार से किया एेसा काम, देखने के लिए लग गई भीड़

दरअसल, भोपाल में रहने वाले डॉ. अभिनीत गुप्ता नाम के शख्स ने अपनी 70 लाख रुपए की कार से शहर कचरा उठाया।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jun 10, 2018

bhopal

इस शख्स ने 70 लाख की कार से किया एेसा काम, देखने के लिए लग गई भीड़

नई दिल्ली: स्वच्छ भारत अभियान के तहत अब तक आपने बड़े—बड़े और नामचीन लोगों को सफाई करते या इस अभियान से जुड़ते हुए तो सुना होगा, लेकिन भोपाल में एक शख्स ने कुछ ऐसा किया कि लोगों की भीड़ लग गई।

70 लाख रुपए की कार से उठाया शहर कचरा

दरअसल, भोपाल में रहने वाले डॉ. अभिनीत गुप्ता नाम के शख्स ने अपनी 70 लाख रुपए की कार से शहर कचरा उठाया। अभिनीत के मुताबिक, महंगी कार से कचरा उठाने का उद्देश्य सिर्फ लोगों के को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है।

कार के पीछे लगाइर् कूड़ा उठाने के लिए ट्राली

अभीनीत ने कार के पीछे एक ट्राली अटैच की और शहर के कई इलाकों जैसे चूनाभट्टी, न्यू मार्केट, एमपी नगर से कचरा उठाया। अभीनीत की मानें तो ऐसा करके शायद वे लोगों में स्वच्छता को लेकर एक अवेयरनेस पैदा कर सकें। बता दें, अभीनीत को पहले भी ऐसे अभियान में भाग ले चुके हैं। उन्हें जहां भी मौका मिलता है वह स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देते हैं। जानकारी के मुताबिक, इस काम में उनके घरवाले खासकर उनके पिता उनका हमेशा साथ देते हैं।


पीएम मोदी ने की थी स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में लोगों से महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने का आह्वान किया था। मोदी ने कहा था कि गांधीजी के दो सपनों (भारत छोड़ो और स्वच्छ भारत) में से एक को हकीकत में बदलने में लोगों ने मदद की। हालांकि, स्वच्छ भारत का दूसरा सपना अब भी पूरा होना बाकी है।


काम कम खानापूर्ति ज्यादा

बता दें, कि कई बार ऐसी खबरें सामने आती रही हैं, जब स्वच्छ भारत के नाम पर महज खानापूर्ती हुई। कई नेता लाव लश्कर के साथ हाथ में झाडू लेकर पहुंचते हैं। लेकिन नेताजी उस सड़क को साफ कर रहे होते हैं, जहां पहले से ही सफाई रहती है।