
पिछले हफ्ते हुई बेल्जियम ग्रांपी फार्मूला-1 रेस में रेसर निको रोसबर्ग ने रेस जीतने के बाद जिस अंदाज में जश्न मनाया उस पर कई फैंस को विश्वास नहीं हुआ।
निको रोसबर्ग ने रेस जीतने के बाद अपने जूते में शैंपेन डालकर पी। रोसबर्ग के इस खास अंदाज के पीछे एक खास कहानी भी है।
आपको बता दें कि रोसबर्ग ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया में एक पुरानी परंपरा है जिसे 'shoey' कहा जाता है। इस परंपरा के मुताबिक किसी खास खुशी के मौके पर जूते में शराब डालकर पी जाती है।
आमतौर पर जूते में बियर पीवे का रिवाज है। यह पहली हफा नहीं है जब रोसबर्ग ने जूते में शैंपेन पी है इससे पहले भी वे कई जीत के मौकों पर ऐसा कर चुके हैं। इस खास जश्न का पूरा वीडियो देखें-
Published on:
03 Sept 2016 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
