नई दिल्लीPublished: Sep 16, 2021 06:03:53 pm
Tanya Paliwal
नन जैसी दिखाई देने वाली इस महिला के द्वारा कब्रगाह में की गई हरकत को देखकर दंग रह गए लोग।
नई दिल्ली। सामान्यतः लोगों को किसी ना किसी चीज का भय होता ही है। और कब्रिस्तान या शमशान की बात सुनकर एक बार तो सबकी आंखों के सामने वहां का खौफनाक मंजर आ ही जाता है। और अगर किसी को रात को वहां जाने की बात कह दी जाए तो उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है।