
दुनिया के सबसे अमीर इंसान की बात की जाए तो सबसे पहले दिमाग में टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) का नाम आता है, जिनकी दौलत तकरीबन 20 लाख करोड़ है। हालांकि उनके बाद भी कई लोग हैं जिनमें फ्रांस के बर्नार्ड अर्नोल्ट एंड फैमिली, जेफ बेजोस, लैरी एलिसन, बिल गेट्स, वारेन बफेट, स्टीव बाल्मर, लेरी पेज, कार्लोस स्लिम हेलू और मार्क जुकरबर्ग शामिल हैं। जिनके पास बेशुमार दौलत है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक शख्स की हैसियत इन सबकी दौलत से लाखों गुना ज्यादा हो गई। लेकिन एक पल में ही सारे पैसे फुर्र हो गए। आइए जानते हैं इस शख्स के बारे में...
कई अमीरों को पीछे छोड़ा
बता दें कि 92,233,720,368,547,800 डॉलर का रुपयों में अंदाजा लगाएं तो दुनिया के सभी अमीरों को मिला दें तो भी यह दौलत लाखों गुना ज्यादा थी। जिसके बाद क्रिस रेनॉल्ड्स दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन चुके थे। कुछ पल के लिए उन्हें लगा कि शायद बैंक गलती से उनके नाम लोन दिखा रहा है। जिससे वह परेशान हो गए। उन्होंने जवाब जानने के लिए फेसबुक पर बैंक स्टेटमेंट पोस्ट किया, जहां किसी ने सही ही बताया कि यह आंकड़ा ‘ऋण’ नहीं बल्कि ‘क्रेडिट’ के अंतर्गत सूचीबद्ध था।
यह भी पढ़े - अजब-गजब: यहां कई सालों से लोग खेल रहे पैर के अंगूठे की फाइट, वजह है दिलचस्प
खुद क्रिस रेनॉल्ड्स ने कही ये बात
क्रिस ने कहा, चूंकि पैसा तुरंत ही बैंक ने वापस ले लिया था, इसलिए मेरे पास सपना देखने के लिए बहुत समय नहीं था। इतना वक्त भी नहीं था कि मैं उसमें से कुछ निकाल सकूं या खर्च कर सकूं। जब उनसे पूछा गया कि आखिर अगर बैंक उन्हें यह सारा पैसा दे देता तो क्या करते। इस पर क्रिस ने कहा, सबसे पहले सरकारी कर्ज चुकाने में इन पैसों का इस्तेमाल करता। इसके अलावा उनकी तमन्ना बेसबॉल फ्रेंचाइजी फ़िलीज़ खरीदने की थी।
यह भी पढ़े - इस शहर में दो महीने तक रहता है बिल्कुल अंधेरा, वजह आपको भी कर देगी हैरान
Published on:
10 Aug 2023 09:51 am

बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
