
इस गांव में लोगों के दरवाज़े पर पैसों से भरा लिफाफा छोड़कर जा रहा है कोई, अब तक इतने लोगों की कर चुका है मदद
नई दिल्ली। आज के समय में कोई अपना जहां मदद नहीं करता वहां एक अंजान शख्स अपनी दयालु आदत के लिए सुर्खियां बटोर रहा है। स्पेन के एक छोटे से गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है जो सिर्फ फिल्मों में ही देखने को मिलती है। यहां एक गुमनाम शख्स जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। यहां एक अंजान शख्स लोगों के दरवाज़े पर पैसों से भरा लिफाफा रखकर जा रहा है। शुरुआत में लोगों को यह बहुत अटपटा लगा लेकिन कुछ समय बाद लोगों ने यह मान लिया कि वह कोई दान दाता ही है जो लोगों की मदद बिना किसी स्वार्थ के कर रहा है।
Spain के एक छोटे से गांव विलारामियल की आबादी करीब 800 है। गांव में लगातार हो रही इस घटना को लेकर अब लोग उत्सुक हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर यह दयालु शख्स कौन है। विलारामियल की मेयर नूरिया साइमन का कहना है कि 'पिछले हफ्ते से विलारामियल में लगभग 15 लोगों में घर में लगे लेटरबॉक्स में लिफाफे मिले, इन लिफाफों में लोगों को 100 यूरो की राशि मिली है।'
लोगों की मदद कर रहे इस शख्स के बारे में लोगों को जानना है। इस वजह से यह बात आम की जा रही है। लोग इस शख्स का शुक्रिया अदा करने के लिए मीडिया में अपील कर रहे हैं कि वह सामने आए। लोगों को यह भी जानना है कि आखिर इस शख्स ने विलारामियल को ही क्यों चुना। अब इस अंजान दान दाता को लोग 'रॉबिन हुड ऑफ विलारामियल' के नाम से बुला रहे हैं। बता दें कि लोगों को जब पैसे मिले तो उनमें से कुछ पुलिस के पास गए और इस बारे में जानकारी दी और कुछ लोगों ने बैंक जाकर नोटों के असली या नकली होने की जांच कराई।
Published on:
18 Mar 2019 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
