scriptScotland Penguin in Edinburgh Zoo become Major General in Norwegian Army | अजब-गजब: पेंगुइन का प्रमोशन... सेना में ब्रिगेडियर से बना मेजर जनरल | Patrika News

अजब-गजब: पेंगुइन का प्रमोशन... सेना में ब्रिगेडियर से बना मेजर जनरल

locationनई दिल्लीPublished: Aug 26, 2023 11:06:05 am

Submitted by:

Jyoti Singh

नॉर्वेजियन किंग्स गार्ड के लिए लकी माने जाने वाले पक्षी को चिडिय़ाघर में विशेष समारोह में सम्मान दिया गया। जिसके अंर्तगत यहां पेंगुइन का प्रमोशन हुआ। एडिनबर्ग चिडिय़ाघर में रहने वाले सर निल्स ओलाव तृतीय नाम के पेंगुइन को सेना में ब्रिगेडियर से मेजर जनरल बनया गया है।

untitled.png

सेना में सिपाही से लेकर फील्ड मार्शल तक कई पद होते हैं। क्या इनमें से किसी पद पर पक्षी को रखा जा सकता है? ब्रिटेन में एक पक्षी सेना के उच्च पद पर तैनात है। हाल ही उसका प्रमोशन किया गया। स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग चिडिय़ाघर में रहने वाले सर निल्स ओलाव तृतीय नाम के पेंगुइन को नॉर्वेजियन सेना में ब्रिगेडियर से मेजर जनरल को पद पर प्रमोट किया गया। नॉर्वेजियन किंग्स गार्ड के लिए लकी माने जाने वाले इस पक्षी को चिडिय़ाघर में विशेष समारोह में यह सम्मान दिया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.