चोरी करने घुसे थे चोर, हाथ लगा ठेंगा तो लिखा, 'बड़ा कंजूस है रे तू'
नई दिल्लीPublished: Dec 06, 2019 12:58:25 pm
- Thief In Engineer House : मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक इंजीनियर के घर चोरी करने घुसे थे चोर
- चोरों के हाथ खाली होने पर उन्होंने एक फनी नोट लिखा
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर में हुए चोरी (Steal) का एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें चोर (Thief) चोरी करने के लिए एक घर में घुसे थे। जहां उन्होंने खूब मशक्कत भी की। मगर पूरी रात घर की खाक छानने के बाद भी जब उनके हाथ कुछ नहीं लगा तो मजबूरी में वो घर के मालिक के नाम एक नोट छोड़ गया। जिसमें उसने लिखा, बड़ा कंजूस है रे तू।