
Emilie Talermo
नई दिल्ली। इंसान और जानवर की दोस्ती के कई किस्से आपने सुने होंगे। ऐसा ही एक अनूठी दोस्ती से जुड़ा एक वाकया अमेरिका में देखने को मिला है। दरअसल यहां एक महिला ने अपने चोरी हुए कुत्ते को विमान से खोजने की कोशिश की। हालांकि अभी तक कामयाबी नहीं मिली है।
कुत्ते को खोजकर लाने वाले के लिए पांच लाख रुपए इनाम देने का ऐलान किया है। एमिली टेलेर्मो (Emilie Talermo) ने कहा कि मैं अपने कुत्ते को खोजने के लिए कुछ भी कर सकती हूं, क्योंकि मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। एमिली का ऑस्ट्रेलियन शेफर्ड जैक्शन 15 दिसंबर को चोरी हो गया था।
एमिली ने कहा कि जो भी शख्स उसका पता बताएगा। उसे मैं 4.97 लाख रुपए (7 हजार डॉलर) का इनाम दूंगी। उन्होंने अपने कुत्ते को खोजने के लिए काफी मशक्कत की। कुत्ते को खोजने के लिए एमिली ने विमान भी बुक कराया था जिसके बदले उन्होंने किराए के तौर पर मैंने 85 हजार रुपए का भुगतान किया।
View this post on InstagramA post shared by emilie talermo (@emilie.talermo) on
एमिली ने बताया कि विमान ने सैन फ्रांसिस्को और ओकलैंड के ऊपर से हर एक-एक गली में उसेेेे खोजा। एमिलनी ने इस सर्च ऑपरेशन के दौरान विमान से झंडा बांधा था। जिस पर वेबसाइट www.bringjacksonhome.com की जानकारी दी गई थी। इस वेबसाइट पर कुत्ते से जुड़ी जानकारी अपलोड की गई है।
एमिली ने बताया कि ग्रोसरी स्टोर के सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति कुत्ते के पास जाते दिखा है। इस शख्स ने हुडी पहन रखी थी। इसलिए इस शख्स ने बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल सका। महिला ने अपनी मित्र के साथ आस-पास के इलाके में भी कुत्ते को खोजा लेकिन अभी तक उन्हें निराशा ही हाथ लगी।
Updated on:
22 Dec 2019 11:05 am
Published on:
22 Dec 2019 11:02 am

बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
