scriptweird villages of India there are only millionaires and somewhere there is no marriage for 50 years | भारत के 5 अजीबोगरीब गांव, कहीं हैं सिर्फ करोड़पति तो कहीं 50 साल से नहीं हुई शादी | Patrika News

भारत के 5 अजीबोगरीब गांव, कहीं हैं सिर्फ करोड़पति तो कहीं 50 साल से नहीं हुई शादी

locationनई दिल्लीPublished: Jul 26, 2023 09:41:04 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Weird Villages of India : भारत में ऐसे कई गांव हैं जहां की अपनी अलग खासियत है। कुछ तो ऐसे हैं जिनके अजीबोगरीब नियमों के बारे में सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं। आज हम आपको उन्हीं गांवों के बारे में बताएंगे।

weird_villages_of_india_there_are_only_millionaires_and_somewhere_there_is_no_marriage_for_50_years.jpg

भारत में ऐसे कई गांव हैं जो किसी न किसी कारण की वजह से मशहूर हैं। कुछ गांव अपनी खूबसूरती के लिए फेमस हैं तो कुछ अपनी साफ-सफाई के लिए जाने जाते हैं। वहीं कुछ गांव ऐसे भी हैं जो अपने अजीबोगरीब नियमों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। आज हम आपको भारत के 5 ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जहां खूबसूरती तो है, साथ ही ये गांव अपने अजब गजब कारणों से पूरे देश में अपनी पहचान बना चुके हैं। इन गांवों के बारे में जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.