11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अजब-गजब: यहां कई सालों से लोग खेल रहे पैर के अंगूठे की फाइट, वजह है दिलचस्प

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन क्या आपने कभी वर्ल्ड टो कुश्ती चैंपियनशिप के बारे में सुना है? अगर नहीं तो आज हम आपको इस खेल के बारे में बताएंगे। इस खेल के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं तो आइए जानते हैं..

2 min read
Google source verification
1.png

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन क्या आपने कभी वर्ल्ड टो कुश्ती चैंपियनशिप के बारे में सुना है? अगर नहीं तो आज हम आपको इस खेल के बारे में बताएंगे। इस खेल के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं तो आइए जानते हैं..

2.png

वर्ल्ड टो कुश्ती चैंपियनशिप (World Toe Wrestling Championships) इंग्लैंड का बहुत पॉपुलर खेल है। जोकि करीब 53 साल पुराना है। इस खेल को यहां अधिक लोगों के बीच खेला जाता है। इसे लेकर बहुत ही पुराना इतिहास है।

3.png

बता दें कि वर्ल्ड टो रेसलिंग चैंपियनशिप का स्थान अलग-अलग होता है, लेकिन इस प्रथा की शुरुआत 1970 के दशक में स्टैफोर्डशायर के वेटन गांव में हुई थी। इस खेल की शुरुआत ब्रिटेन की किसी प्रकार के खेल में अपनी चैंपियनशिप रखने की इच्छा से हुआ था।

4.png

वर्ल्ड टो रेसलिंग चैंपियनशिप की शुरुआत साल 1976 में हुई थी, जब वर्ल्ड टो रेसलिंग प्रतियोगिता डर्बीशायर के वेटन में एक पब में शुरू हुई थी। उस समय स्थानीय लोगों का मानना था कि पैर की अंगुली कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित करना एक अच्छा विचार होगा।

5.png

जाहिर है कि जहां प्रतियोगी अपने बड़े पैर की उंगलियों को एक साथ जोड़ते हैं और अपने प्रतिद्वंद्वी के पैर को जमीन पर दबाने का प्रयास करते हैं। आर्म रेसलिंग की तरह हर मैच में दो लोग एक-दूसरे के खिलाफ उतरते हैं, जिसे तीन में से सर्वश्रेष्ठ जीतता है।

6.png

बता दें कि चैंपियनशिप अब स्टैफोर्डशायर-डर्बीशायर सीमा पर एशबोर्न के पास बेंटले ब्रुक इन में आयोजित की जाती है। उन्होंने इसे ओलंपिक खेलों में शामिल करने के लिए 1997 में आवेदन किया था। दुर्भाग्य से इसे स्वीकार नहीं किया गया।