17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोटिवेशन : साड़ी, सैंडल और हौसले के साथ पूरी की 42.1 किलोमीटर की दौड़

44 वर्षीय इंजीनियर जयंती संपथ ने हाल ही अपने हौसले से वो कर दिखाया है, जिसे करने का ज्यादातर लोग केवल सपना ही देखते हैं

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Dec 14, 2017

Jayanti Sampath

Jayanti Sampath

खास : हैदराबाद में हाल ही आयोजित मैराथन में ४२.१ किलोमीटर की दूरी को साड़ी और सैंडल में चार घंटे ४७ मिनट ४४ सेकंड में पूरा कर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है। इनके मैराथन वीडियो को हजारों की संख्या में लोग यू-ट्यूब पर देख चुके हैं।

अगर ठान लिया जाए तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। ४४ वर्षीय इंजीनियर जयंती संपथ ने हाल ही अपने हौसले से वो कर दिखाया है, जिसे करने का ज्यादातर लोग केवल सपना ही देखते हैं। जयंती माइक्रोसॉफ्ट में प्रिंसिपल इंजीनियरिंग मैनेजर हैं। पति ने कुछ समय पहले मजाक में कह दिया था कि तुम्हारे पास इतनी साडिय़ां हो गई हैं कि तुम उन्हें पहन नहीं पाओगी। इसके बाद जयंती ने फैसला किया कि वे एक ही साड़ी पहनेंगी जब तक कुछ ऐसा नहीं कर देती जिससे उनकी साड़ी चर्चा का केंद्र न बन जाए। करीब तीन महीने तक लगातार एक साड़ी पहनी। इसी दौरान देखा कि एक व्यक्ति ने बिजनेस सूट में मैराथन पूरी कर रिकॉर्ड बनाया है। बस यहीं से इन्हें आइडिया आया कि वे भी साड़ी पहन मैराथन दौड़ेंगी और रिकॉर्ड बनाएंगी।

इन्हें खयाल आया कि लंबी दौड़ में साड़ी परेशानी बन सकती है। इसका समाधान इन्होंने साड़ी को छोटा करके निकाला जिसमें प्लेट नहीं थी और दौडऩे में आरामदायक थी। कुछ समय तक साड़ी पहन रनिंग की प्रेक्टिस की और उसमें पूरी तरह ढल गईं। इसके बाद हैदराबाद रनर्स क्लब ज्वॅाइन किया। इसी दौरान ‘फास्टेस्ट मैराथन इन साड़ी’ में भाग लेने का मौका मिला और पांच घंटे की दौड़ को चार घंटे ४७ मिनट ४४ सेकंड में ४२.१ किमी की दौड़ पूरी कर ली। जयंती फिट रहने के लिए रनिंग और एक्सरसाइज करने के साथ हरी सब्जियां और मौसमी फल खाती हैं। इन्हें कर्नाटकी संगीत सुनना और हैंड मेड साड़ी पहनना बहुत अधिक पसंद है।