16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑफिस में हमेशा रहें खिले खिले, मिलेगी सफलता

अगर आप वर्कप्लेस पर खुश नहीं रहते तो इसका असर आपके काम की क्वालिटी पर पड़ता है और आप कलीग्स से भी अच्छी तरह से बात नहीं कर पाते।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Dec 16, 2017

happy at office

happy at office

अगर आप वर्कप्लेस पर खुश नहीं रहते तो इसका असर आपके काम की क्वालिटी पर पड़ता है और आप कलीग्स से भी अच्छी तरह से बात नहीं कर पाते। अगर आप ऑफिस में खुश रहना चाहते हैं तो आपको कुछ खास बातों पर गौर करना चाहिए।

खुद की प्रशंसा करें

जब भी आप अपने ऑफिस में काम से जुड़ी कोई उपलब्धि हासिल करें तो मन ही मन खुद की तारीफ करना न भूलें। यह जरूरी नहीं कि उपलब्धि बड़ी ही हो। आपको हर बात पर खुद को बधाई देनी चाहिए। इससे आपका मूड सही रहेगा और आप हमेशा खुश रहेंगे।

सबसे बात करते रहें

वर्कप्लेस पर कलीग्स से बात करें। अपनी सफलता उनसे साझा करें। उनकी बातों को महत्व दें। अगर वे परेशान हैं तो उनकी मदद की कोशिश करें। कई बार आप अपनी मुश्किलें किसी के साथ शेयर नहीं करते, जबकि उसका समाधान कलीग्स के पास ही होता है। इसलिए अपने जीवन में संपर्क को पूरा महत्व देना चाहिए।

काम को बनाएं सरल

आपको अपने काम को सरल बनाना चाहिए। इसके लिए सही प्लानिंग करनी चाहिए। प्लानिंग बनाते समय कलीग्स से राय लेनी चाहिए। काम को बेवजह उलझाने से आप परेशान होंगे। इसलिए काम को आसान बनाने के तरीकों के बारे में विचार करना चाहिए।

सबको धन्यवाद कहें

आप अपने जीवन में जितना ज्यादा लोगों को धन्यवाद देते हैं, आपको उतनी ही ज्यादा खुशियां मिलती हैं। वर्कप्लेस पर ऐसे कई लोग होते हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के आपकी मदद करते हैं। ऐसे लोगों को दिल से धन्यवाद जरूर देना चाहिए। धन्यवाद देने से आपको जीवन में सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।

काम को अपनाएं

कई लोग वर्कप्लेस पर इसलिए परेशान रहते हैं, क्योंकि वे काम को अपना नहीं समझते। उन्हें लगता है कि काम करने से एम्प्लॉयर को ही फायदा हो रहा है और उनका शोषण किया जा रहा है। इसकी बजाय आपको अपने काम के साथ लगाव पैदा करना चाहिए, तभी आप खुशी-खुशी वर्कप्लेस पर काम कर सकते हैं। काम को अपनाने से आप अपने अंदर खुशी महसूस करते हैं।

सच्चे बनें

अगर आप दिल से सच्चे हैं तो वर्कप्लेस पर किसी से घबराने की जरूरत नहीं है। आप ऑफिस में ईमानदारी से काम पूरा करें और किसी चीज का तनाव न लें। ईमानदार व्यक्ति को सिर्फ काम की फिक्र होती है। इसके अलावा वह अन्य बातों को लेकर परेशान नहीं होता है और हर परिस्थिति में खुश रहता है।