20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपको इस बार हो गया है सच्चा प्यार, ऐसे करें पहचान

प्यार हर इंसान के जीवन में एक न एक बार दस्तक जरूर देता है। हालांकि बदलते वक्त के साथ लोगों ने आकर्षण को भी प्यार का नाम देना शुरू कर दिया है

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Dec 15, 2017

true love

true love

प्यार हर इंसान के जीवन में एक न एक बार दस्तक जरूर देता है। हालांकि बदलते वक्त के साथ लोगों ने आकर्षण को भी प्यार का नाम देना शुरू कर दिया है। सच यह है कि सच्चे प्यार का रूप आज भी वही है, ही र रांझा, सोहिनी महिवाल, रोमियो जूलिएट के समय वाला। आपने बहुत लोगों को कहते सुना होगा कि उन्हें तो आए दिन किसी न किसी से प्यार हो जाता है। यह उनका भ्रम है। आए दिन जो होता है वह आकर्षण होता है, जबकि सच्चा प्यार जब होता है, तो आप केवल एक ही व्यक्ति के लिए समर्पित हो जाते हैं। यहां जानें कुछ बातें जिनसे पता चलता है कि आपको भी हो गया है सच्चा प्यार।

हर वक्त ख्यालों में वो

यह बातें सुनने में किताबी या फिल्मी लग सकती हैं, लेकिन यह सच है। जब आप सच में किसी से प्यार करते हैं तो वह व्यक्ति हर वक्त आपके जहन में रहता है। आप चाहे कोई भी काम क्यों न कर रहे हों, आप हमेशा अपने पार्टनर के बारे में ही सोचते रहते हैं। यह सच्चे प्यार की पहली निशानी है।

उनके बिना सब खाली

प्यार में वह व्यक्ति आपके लिए इतना खास हो जाता है कि अगर भरी महफिल में भी केवल वह एक व्यक्ति मौजूद न हो तो आप अकेलापन महसूस करते हैं। आपका वहां मन ही नहीं लगता।

उनका दुख बन जाता है आपका दुख

जब भी आपका पार्टनर किसी बात को लेकर दुखी होता है आप भी परेशान हो उठते हैं। साथ ही आप तरीके ढूंढने लगते हैं कि कैसे अपने पार्टनर का दुख कम किया जाए। यह प्यार नहीं है तो और क्या है।

लव सॉन्ग में भी उन्हीं का ख्याल

वो कहते हैं न जब आप प्यार में नहीं होते तो म्यूजिक म्यूजिक होता है और जब आप प्यार में होते हैं तो आपका गाने का हर अलफाज समझ आने लगता है। अगर आपको भी अपने पार्टनर से सच्चा प्यार है तो लव सॉन्ग सुनते समय आपके दिल में उन्हीं का ख्याल आता है। फिर कई बार तो आपकी इच्छा होती है कि काश आप दोनों एक साथ बैठकर वह गाना सुन रहे होते।

नहीं रहता पब्लिक का ख्याल

सच्चे प्यार में आप भूल जाते हैं कि आपके आस पास कौन कौन है। आप एक दूसरे में इतना खो जाते हैं कि आपको यह तक ध्यान नहीं रहता कि आप पब्लिक प्लेस पर हैं।

आप देते लगते हैं कुर्बानी

प्यार में आप हंसते हंसते कुर्बानी देने को तैयार हो जाते हैं। फिर चाहे वह को छोटी से छोटी चीज हो या बड़ी से बड़ी लत। आप अपने प्यार की खुशी के लिए सब कुछ हंसते हुए कुर्बान करने को तैयार रहते हो।

झगडऩे के बाद लगता है बुरा

जहां प्यार होता है वहां झगड़े भी जरूर होते हैं। हालांकि झगड़ा करने के बाद अगर आपको काफी बुरा लगने लगता है तो समझ लीजिए आपका प्यार सच्चा है।