20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पालतू जानवर से अच्छा रिश्ता बढ़ा सकता है आपकी उम्र

15% फीसदी तक खतरा कम हो जाता है मौत की वजह बनने वाली दिल की बीमारियों का।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Dec 14, 2017

relationship with pet

relationship with pet

15% फीसदी तक खतरा कम हो जाता है मौत की वजह बनने वाली दिल की बीमारियों का।

पालतू जानवर से रिश्ते की गहराई केवल वो ही समझ सकते हैं जिनके पास पैट है। जीवन में ऐसे कई दौर आते हैं, जब आपको ऐसे श्रोता की जरूरत होती है जो केवल शांति से आपकी समस्या को सुन ले। ऐसे वक्त पर यह पालतू बहुत काम आते हैं। इसी वजह से इनसे रिश्ता भी कुछ गहरा हो जाता है।

हर साल छह लाख से ज्यादा लोग दिल की बीमारी से हार जाते हैं। हालांकि, अगर आप इन लोगों में से एक नहीं बनना चाहते तो इसका आसान सा हल यह है कि आप एक डॉगी ले आएं। एक नए शोध के मुताबिक जिन लोगों के पास पालतू डॉग होता है, उन्हें दिल से संबंधित बीमारियों का खतरा कम होता है। वैसे डॉगी ही नहीं, कोई भी पालतू तनाव कम करने में हमेशा बहुत ज्यादा सहायक होता है।

यह होते हैं फायदे

शोध के मुताबिक, जिन लोगों के पास पालतू डॉग होता है, वे कसरत ज्यादा करते हैं, उनका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और वे ज्यादा सामाजिक होते हैं जिससे उनकी जिंदगी खुशहाल और लंबी होती है। डॉगी के किस और गंदे पंजों से आने वाले कीटाणु इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाते हैं। पालतू डॉगी की वजह से कई बार दो अनजान दोस्त बन जाते हैं।

परिवार को भी हैं फायदे

पालतू डॉगी का फायदा परिवार में रहने वाले लोगों को भी काफी होता है। जिन परिवारों में डॉगी होता है, उनके सदस्यों की दिल से संबंधित बीमारियों की वजह से मौत का खतरा 15 फीसदी तक कम हो जाता है और अन्य वजहों से मौत का खतरा 11 फीसदी तक कम हो जाता है।

दूर करते हैं अकेलापन

शोध में यह भी सामने आया है कि जो लोग अकेले रहते हैं और उनके पास पालतू डॉग है तो उनकी दिल से संबंधित बीमारियों की वजह से मौत का खतरा 36 फीसदी तक कम हो जाता है। सामान्य मौत का रिस्क भी 33 फीसदी तक कम हो जाता है। ऐसे लोगों में हार्ट अटैक के चांस भी 11 फीसदी कम होते हैं और अकेलापन भी दूर होता है।