
boss
आपको हाल ही कोई नई जिम्मेदारी मिली है। अब आप बॉस बन गए हैं। आपमें सभी जरूरी स्किल्स हैं। लेकिन इतना ही काफी नहीं है। कामयाब होने के लिए आपमें लीडरशिप क्वालिटीज का होना जरूरी है। जानते हैं कामयाब बॉस की क्वॉलिटीज।
हर व्यक्ति को कामयाबी पसंद होती है, पर कामयाब होने के लिए कुछ खास बातों पर ध्यान रखना बहुत जरूरी है। यह बात तब भी लागू होती है, जब कंपनी आपको कोई नए जिम्मेदारी सौंपती है और बॉस बनाकर भेजती है। आप बॉस बनेंगे, तो आपके कुछ जूनियर साथी भी होंगे, जिनके साथ मिलकर काम करना होगा। सफल बॉस बनना है, तो सबको साथ लेकर चलना होगा।
जल्दी शुरुआत करें
दरअसल कोई भी जॉब शुरू करने से पहले ही मैनेजमेंट आपसे कई तरह की उम्मीदें लगा बैठता है। इसलिए जब आप किसी नई सीट पर बैठते हैं, तो आपमें उस सीट के लिए जरूरी काबिलियत तो होना जरूरी है ही। लेकिन इसके साथ ही आपको सिस्टम को भी समझना होगा।
स्किल्स संवारते रहें
एक बार बॉस बनने का मतलब यह नहीं है कि आपको अब कुछ करने की जरूरत नहीं है। हकीकत तो यह है कि आपको जितनी बड़ी जिम्मेदारी मिलती है, उतनी ही आपसे उम्मीदें बढ़ती चली जाती हैं। ऐसे में काम करना ही होगा। स्किल्स में निरंतर निखार लाना भी जरूरी है।
बातचीत करते रहें
अगर आप किसी कंपनी में बॉस के रूप में काम कर रहे हैं, तो आपकी अपने साथी कर्मचारियों के साथ बातचीत होती रहनी चाहिए। कई बार बातचीत के अभाव में अच्छे आइडियाज सामने आने से रह जाते हैं। अगर आप बातचीत करने में दिलचस्पी दिखाएंगे, तो आपके साथी कर्मचारी भी आपके साथ बेहतर तालमेल स्थापित कर पाएंगे। इससे उनकी झिझक दूर होगी।
ना कहना भी आना चाहिए
अगर किसी काम को दिए गए समय पर नहीं कर पाने की स्थिति में हैं, तो ना कहने में बुराई नहीं है। आम तौर पर बॉस लोग किसी काम के लिए ना कहने को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लेते हैं। उन्हें लगता है कि ना कहने से उनकी इज्जत कम हो जाएगी। यही सोचकर वे बिना सोचे-समझे प्रोजेक्ट हाथ में ले लेते हैं। इससे बॉस तनाव में रहता है, टीम भी प्रेशर में आ जाती है।
सुनना भी सीखें
बॉस होने का मतलब यह नहीं है कि लोग हमेशा आपकी बात सुनें। आपको दूसरों की बात सुनना भी आना चाहिए। हर इंसान चाहता है कि उसकी बात सुनी जाए। वर्कप्लेस पर ऐसा माहौल बनाने की कोशिश करें कि हर कर्मचारी आपकी बात सुने और जब जरूरत पड़े, तो आप भी उनकी बात सुनने के लिए तैयार रहें। यह बात जितनी सिंपल है, इसे अमल में लाना उतना ही मुश्किल। यही वजह है कि कई मैनेजर अनजाने में ही कर्मचारियों की नाराजगी मोल ले लेते हैं।
Published on:
04 Dec 2017 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allवर्क एंड लाईफ
ट्रेंडिंग
