17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्कप्लेस पर है हर काम जरूरी

किसी काम को छोटा या गैरजरूरी मानकर नजरअंदाज करना गलत आदत है।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Nov 03, 2017

every work is important

every work is important

वर्कप्लेस पर हर तरह के लोग होते हैं। कुछ लोग हर काम में रुचि दिखाते हैं तो कुछ लोग सिर्फ अपने काम से मतलब रखते हैं और उन्हें कंपनी के महत्वपूर्ण काम से कोई मतलब नहीं होता। किसी काम को छोटा या गैरजरूरी मानकर नजरअंदाज करना गलत आदत है। आपको वर्कप्लेस पर हर काम को महत्व देना चाहिए, तभी आपको सक्सेस मिलेगी।

सीखने की आदत

अगर आप अपने काम में माहिर हैं तो आपको ऑफिस के दूसरे कार्यों में भी महारत हासिल करने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए आपके अंदर सीखने की आदत होनी चाहिए। अगर नई चीजें नहीं सीखेंगे तो नए काम कभी नहीं कर पाएंगे। इसलिए सीखना शुरू करें। इससे आप तय कर पाएंगे कि कौनसा काम किस तरह से करना है।

रुचि जगाएं

अगर आप काम में रुचि पैदा कर लेते हैं तो फिर आपको तनाव नहीं होता और काम अपने आप बेहतर होता जाता है। इसलिए जो भी काम करें, पूरी रुचि के साथ पूरा करें। रुचि जगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने काम को समझने का प्रयास करना चाहिए।

दूसरे कामों की समझ

ज्यादातर एम्प्लॉइज कंपनी में सिर्फ वही काम करते हैं, जो उन्हें दिया जाता है। इसके हटकर वे कुछ भी करना नहीं चाहते, फिर वह चाहे कितना ही जरूरी क्यों न हो। इससे एम्प्लॉई का ही नुकसान होता है। इससे एम्प्लॉई का विकास रुक जाता है। कंपनी और खुद की ग्रोथ के लिए जरूरी है कि अपने मूल काम से जुड़े दूसरे कामों के बारे में भी आपको जानकारी हो और उन्हें भी आप बेहिचक कर सकें।

मेहनत पर पानी न फिरे

हो सकता है कि वर्क प्रेशर की वजह से आपको ऑफिस के कुछ काम बेकार के नजर आने लगें, पर इसका मतलब यह नहीं कि आप उन्हें छोड़ दें। आपको अपनी टू-डू लिस्ट में हर काम को जगह देनी चाहिए। कभी-कभी बहुत छोटे-से लगने काम न होने पर पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है। ऐसे में बाद में पछताना पड़ता है कि फलां काम को छोडक़र अच्छा नहीं किया। इसलिए किसी भी काम को छोटा समझकर टालने से बचें।

हर काम का महत्व

आपको पता नहीं है कि किस काम की क्या वैल्यू है? या फिर आपके किस काम की वजह से आपकी सैलेरी बढ़ेगी? ऐसे में आपको अपनी सामान्य बुद्धि का इस्तेमाल करना चाहिए और जान लेना चाहिए कि हर काम का अपना एक महत्व होता है। यहीं से आपकी तरक्की सुनिश्चित होती है।