21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होम डेकोर: अपने घर को खूबसूरत बनाएं, इन एंटीक पीस से सजाएं

बेशक अगर आप घर के इंटीरियर पर थोड़ी सी मेहनत करें तो आप अपने घर को बेहद खूबसूरत और पॉजिटिविटी से भरा बना सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Dec 20, 2017

Wall clock

Wall clock

हर व्यक्ति चाहता है कि उसका घर सबसे खूबसूरत नजर आए। बेशक अगर आप घर के इंटीरियर पर थोड़ी सी मेहनत करें तो आप अपने घर को बेहद खूबसूरत और पॉजिटिविटी से भरा बना सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं घर को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ खास टिप्स।

इंटीरियर के लिए घडिय़ां

घड़ी का इस्तेमाल सिर्फ समय देखने के लिए ही नहीं, बल्कि इंटीरियर को शानदार लुक देने के लिए भी हो सकता है। घड़ी की यूनीक और क्रिएटिव डिजाइन दीवारों को सुंदर बना सकती है। यदि आपको इटेलियन या विक्टोरियन स्टाइल पसंद है, तो आपके लिए घडिय़ों के कई विकल्प हैं। इसके लिए बड़े आकार की रोमन अंक वाली घडिय़ां चुनें। विंटेज घडिय़ों का इस्तेमाल भी इंटीरियर को आकर्षक बनाने के लिए कर सकते हैं। पेंडुलम घड़ी खास है। लकड़ी के फ्रेम वाली बड़ी घडिय़ां भी काफी पसंद की जाती हैं। ये भी विंटेज लुक का अहसास करवाएंगी।

तांबा, कांसा और पीतल से बने फ्रेम की घडिय़ां भी घर को रॉयल लुक देने के लिए दीवारों पर लगा सकते हैं। ऐसी घडिय़ां भी मार्केट में उपलब्ध हैं, जिन पर बुद्ध या फिर किसी अन्य महापुरुष का चेहरा नजर आता है। इन दिनों सूरज, चांद, तारे, फल आदि की डिजाइन वाली घडिय़ां भी पसंद की रही हैं। ये ब्राइट और फ्लोरेसेंट रंगों में चुनी जा सकती हैं।
किड्स रूम के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली घडिय़ां चुनें।

यदि आपके पास पुराने कपड़े हैं तो उन्हें फेंके नहीं। आप इन रंग-बिरंगे कपड़ों से अपने घर के डेकोर में चार चांद लगा सकते हैं और अपनी क्रिएटिविटी को भी दिखा सकते हैं। जानते हैं इसके बारे में कुछ खास तरीके-

आप कपड़े की छोटी-छोटी पट्टियां काटें और उन्हें सिलकर तकिए बना लें। इस तरह बनाए लंबर पिलो बहुत अच्छे लगते हैं। यदि आपको क्विल्टिंग पसंद है तो इन कपड़ों से पाइप्ड लैटर बना सकते हैं। अपने बच्चों के नाम के लैटर बनाकर उन्हें आप उनके रूम में सजा सकते हैं। रंगीन कपड़ों की कतरनें काटें और इनसे आप लैंप शैड व पुराने लैंप शैड के कवर बना सकते हैं।

कतरनों की मदद से आप फूल या अन्य आकार बनाएं और उनसे बच्चों के तकियों को आकर्षक रूप से सजाएं।
यदि आपके घर में पुराना लकड़ी का स्टूल है तो कपड़ों की कतरनों से आप उसके लिए शानदार कवर भी बना सकते हैं। इनकी मदद से आप की-होल्डर्स या वॉल हैंगर्स भी बना सकते हैं। कतरतों को क्रिएटिव डिजाइन देकर दीवारों पर लगाएं।