
valentines day
वेलेंटाइन डे जीवन में प्यार और खुशियां लाता है। अपने चाहने वालों के साथ मिलकर इस दिन को बेहद खास बनाया जा सकता है। अगर आप इस दिन घर से बाहर नहीं जाना चाहते और घर में ही इसे सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो इसके लिए भी हमारे पास कुछ खास टिप्स हैं। यदि वेलेटाइन डे पर आप घर को खास लुक देना चाहती हैं तो कुछ चीजों की मदद लेकर आप इस थीम को हाइलाइट कर सकती हैं। मुख्य रंग लाल ही रखें।
- आपके पास टेडी बियर हैं और आप अक्सर इन्हें बाहर नहीं निकालतीं तो इन्हें सजाने का यह बेहतर मौका है। इन्हें आप लिविंग और बेडरूम में सजा सकती हैं।
- आप दीवारों पर स्टिकर लगा सकती हैं। आप चाहें तो ऑनलाइन शॉपिंग की मदद से वॉलपेपर भी ऑर्डर कर सकती हैं। इन दिनों हार्र्ट शैप वॉलपेपर्स की काफी वेरायटीज उपलब्ध हैं।
- यदि आप ज्यादा फेरबदल के मूड में नहीं हैं तो बेडशीट और कुशन्स को वेलेंटाइंस डे थीम पर तैयार करें। इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं। चटखदार लाल रंग इस काम में आपकी मदद कर सकता है।
- इसके अलावा आप वॉल हैंगिग्स, आर्टपीस आदि को भी इस्तेमाल में लें। किसी रिंग पर लाल रिबन लपेटकर और उस पर फूल लगाकर आकर्षक हैंगिंग तैयार कर सकती हैं।
- आप की-चेन्स आदि में भी हार्ट शेप यूज कर वेलेंटाइंस डे थीम को हाइलाइट कर सकती हैं।
- अगर घर में पार्टी आदि रखते हैं तो आप लाल और सफेद गुब्बारों को लगा सकती हैं।
इलेक्ट्रिक केटल की सफाई
यदि आप पानी गर्म करने और कॉफी-चाय बनाने के लिए इलेक्ट्रिक केटल का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी सफाई करना भी जरूरी है। कुछ टिप्स-
- हार्ड वॉटर और मिनरल डिपोजिट की वजह से कई बार यह आसानी से साफ नहीं होती। इसके लिए आप सिरके को यूज में ले सकती हैं।
- सफेद सिरके और पानी को केटल में बराबर मात्रा में लीजिए और इस मिश्रण को उबाल लीजिए।
- अब इसका पॉवर प्लग हटा दीजिए और इस मिश्रण को 15-20 मिनट तक बिना हिलाए रख दीजिए।
- इसके बाद मिश्रण को फेंक दें। फिर सूखे कपड़े से पोंछ लीजिए।
- इसके बाद फिर इसमें साफ पानी लीजिए और इसे उबालकर फेंक दीजिए। ऐसा तब तक कीजिए, जब तक आपको इसमें से सिरके की गंध आना बंद न हो जाए।
- यदि आप सिरके का इस्तेमाल नहीं करना चाहती तो वैकल्पिक रूप से बेकिंग सोडा का भी उपयोग कर सकती हैं।
- इसके अलावा आप चाहें तो इस काम में नींबू का भी यूज किया जा सकता है। आधा कटे नींबू से आप इसे आसानी से साफ कर सकती हैं।
Published on:
11 Feb 2018 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allवर्क एंड लाईफ
ट्रेंडिंग
