
cleaning tips
एसेंशियल ऑयल्स की मदद से आप घर में ही अपने होम क्लीनर्स तैयार कर सकती हैं। बाजार में आसानी से मिल जाएंगे और बजट में भी होंगे। एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल अक्सर लोग अपने आसपास खुश्बू फैलाने के लिए करते हैं। अगर आप भी अभी तक इन्हें अपनी कलाई पर और घर को महकाने के लिए डिफयूजर्स में इस्तेमाल करते थे तो यह जानना भी बेहद उपयोगी व दिलचस्प होगा कि इन तेलों से बने क्लीनर्स का इस्तेमाल बाथरूम से लेकर किचन तक किया जा सकता है। जानिए कैसे इसका उपयोग कर कम पैसे में होम क्लीनर्स खुद घर पर बना सकते हैं।
कारपेट रिफे्रशर
कारपेट को साफ-सुथरा और खुश्बूदार बनाए रखने के लिए एक कप बेकिंग सोडा में ३० बूंदें लेमन एसेंशियल ऑयल मिलाएं। इसे एक छोटे से कंटेनर में डाल कर अच्छी तरह से हिला ले। इस मिश्रण को कारपेट पर छिडक़ कर रात भर के लिए यूं ही छोड़ दें। सुबह वैक्यूम क्लीनर की मदद से साफ कर लें। क्लीनिंग प्रॉडक्ट्स में एसेंशियल ऑयल्स मिलाने से यह और अधिक फायदेमंद बन जाते हैं।
टॉयलेट स्क्रब
आधे कप बेकिंग सोडा में एक तिहाई कप लिक्विड डिशवॉश साबून, एक चौथाई कप हाइड्रोजन परोक्साइड, ३० बूंदे यूकेलिप्टिस एसेंशियल ऑयल मिलाएं। अंत में इस में तीन चौथाई कप पानी मिला दें। पतले मुंह की बोलत में मिश्रण को रख लें। इसे टॉयलेट में छिडक़र २० मिनट बाद ब्रश से साफ कर दें।
ऑल पर्पज क्लीनर
दो कप वाइट विनेगर में दो कप पानी मिलाएं। छोटा चम्मच डिश वॉश साबून, ३० बूंदें लेमन एसेंिशयल व २० बूंदें टी ट्री ऑयल मिलाएं। स्पे्र बोतल में रख लें। आप फर्श से लेकर अन्य सामान साफ कर सकती हैं। यह बैक्टीरिया नाशक होता है।
खिड़कियां साफ करने के लिए
तीन कप उबले पानी को ठंडाकर उसमेंं एक चौथाई कप विनेगर और २० बूंदे पीपरमेंट एसेंिशल ऑयल मिलाएं। मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लेंं। मिश्रण से खिड़कियों-दरवाजों को साफ करें। पीपरमेंट एसेंिशल ऑयल एक नेचुरल एंटीबैक्टीरियल है जो घर को जर्म फ्री भी रखेगा।

Published on:
29 Mar 2018 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allवर्क एंड लाईफ
ट्रेंडिंग
