15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने ओवरवेट पैट्स को ऐसे बनाएं फिट

जिस तरह से आप अपने मोटापे की फिक्र करती हैं, ठीक उसी तरह से आपको अपने पेट्स के मोटापे की भी फिक्र रखनी है।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jan 18, 2018

fitness of pet

fitness of pet

जिस तरह से आप अपने मोटापे की फिक्र करती हैं, ठीक उसी तरह से आपको अपने पेट्स के मोटापे की भी फिक्र रखनी है। मोटापा इंसानों और पेट्स, दोनों के लिए समान रूप से नुकसानदायकहै।

अपने पेट्स को सब प्यार करते हैं और करें भी क्यों न, आखिर वे होते ही बहुत प्यारे हैं। इस पर अगर वे गोलू-मोलू हों तो और भी क्यूट लगते हैं। हालांकि, उनका गोलू-मोलू होना आपको अच्छा लगता है लेकिन यह उनकी सेहत के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है। जिस तरह मोटापा इंसानों के लिए खतरनाक है, उसी तरह आपके पालतुओं के लिए भी मोटापा सही नहीं है। इससे उन्हें कई तरह की बीमारियों से जूझना पड़ सकता है। अगर आपको लगता है कि आपके पेट्स का वजन घटाने की जरूरत है तो ये तरीके आपकी मदद कर सकते हैं...

हाई कैलोरी खाना न दें

अपने पेट्स को हाई कैलोरी वाला खाना देने से बचें। कोशिश करें कि उन्हें इस तरह का खाना देने की बजाय ताजा सब्जियां खिलाएं। अधिकतर कुत्तों एवं बिल्लियों को सब्जियां पसंद आती हैं। इसके साथ ही सब्जियों में मौजूद पानी आपके पेट्स को गर्मियों में हाइड्रेटेड रहने में मदद करता है।

खाने की मात्रा का ध्यान रखें

आप पशुचिकित्सक से बात करके यह जान सकती हैं कि आपके पेट्स को एक दिन में कितना खाना चाहिए। इसके बाद आप उसी मात्रा के हिसाब से अपने पेट्स को खाना दें। अगर आप वाकई पेट्स को फिट देखना चाहती हैं तो आपको अपने प्यार पर थोड़ा काबू तो रखना होगा।

एक्सरसाइज

अगर आप अपने पेट्स का वजन कम करना चाहती हैं तो आपको भी मेहनत करनी होगी। आपको उन्हें एक्सरसाइज करानी होगी यानी उन्हें टहलाने ले जाना होगा और उनके साथ खेलना होगा। जब वह दौड़ेंगे तो उनकी कसरत होगी, जिससे उनका वजन कम होगा और वे फिट हो सकेंगे।

कुछ भी, न खिलाएं

निश्चित ही आप अपने पेट्स से प्यार करती होंगी और इसी वजह से खुद के खाने में से, उन्हें भी थोड़ा खाना दे देती होंगी। हालांकि, आपका यही प्यार भरा थोड़ा सा खाना, उनकी कैलोरीज बढ़ा देता है। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। अगर आप अपने पेट्स की भलाई चाहती हैं तो उन्हें उनकी डाइट के हिसाब से ही खाना दें। उन्हें कुछ भी अगड़म-बगड़म खिलाने से बचें।

पशुचिकित्सक से सलाह लें

आप अपने पेट्स का वजन कम करने के लिए उनके पशुचिकित्सक से भी सलाह ले सकती हैं। वे आपको ऐसे लो कैलोरी वाले खाने के बारे में बता सकते हैं, जिससे आपके पेट्स फिट हो सकते हैं। पशुचिकित्सक आपके पेट्स की प्रति दिन की कैलोरी गिनने में भी मदद कर सकता है, ताकि आपके पेट्स का वजन सही रहे और वह फिट बना रहे।