16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोटिवेशन : विफलता बनाती है आपको साधारण से श्रेष्ठ

हम अपने आस-पास देखेंगे कि सफल होने वाले लोगों की संख्या कम है और विफल होने वाले ज्यादा है।

3 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jan 17, 2018

failure

failure

यदि हमने सोचा वह पा लिया तो हम सफल अन्यथा विफल यानी जब हम कोई काम करते हैं तो उसका एक परिणाम और समय सीमा भी तय करते हैं और यही परिणाम हमारे सफल या विफल होने का होता है। हम अपने आस-पास देखेंगे कि सफल होने वाले लोगों की संख्या कम है और विफल होने वाले ज्यादा है। महत्वपूर्ण यह नहीं है कि हम सफल हुए या विफल। महत्वपूर्ण तो यह है कि हम उसके प्रति क्या नजरिया रखते हैं। सफलता हमें कुछ बातें सिखाती है लेकिन विफलता एक पूर्ण टीचर की तरह हमें ढेरों सीख दे जाती है। विफलता को लेकर ज्यादा चिंतित होने के बजाय सीखें।

विफलता हमें अन्य रास्ते दिखाती है

जब हमें विफलता मिलती है तो वह हमारी विफलता न होकर हमारे काम करने के तरीकों या उनके अभ्यास करने के तरीकों की विफलता होती है। जब भी विफलता मिले तब समझें कि यह अभ्यास के तरीकों को बदलने का या उस काम को अन्य तरीकों से करने व सीखने का सही समय है। जब हम अन्य रास्तों और संसाधनों के बारे में सोचते हैं, तब समाधान नजर आने लगता है। श्रेष्ठ लोग विफल होने पर भी उस काम को करने के नए नए तरीके आजमाते रहते हैं और सफलता प्राप्त करते हैं।

विफलता व्यावहारिक समझ बढ़ाती है

जिस तरह सफलता कुछ खास तरह के अनुभव हमारी जिंदगी में जोड़ती है, उसी तरह विफलता भी कुछ ऐसे अनुभव हमें देती है जो सफलता नहीं दे पाती। व्यावहारिक रूप से ये अनुभव हमें ज्यादा मजबूत बनाते हैं। इनसे हम दबाव झेलने की क्षमता, उपलब्ध संसाधनों का श्रेष्ठ उपयोग कर पाना, अपने आपको आकलन करने कीक्षमता, अपनी अन्य छुपी हुई क्षमताओं को जान पाना, किसी भी मुश्किल वक्त के लिए तैयार हो पाना, अपने आस-पास के लोगों की समझ होना, स्वीकार्य भाव, प्रेम भाव और नम्रता सीखते हैं। यह सब विफलता ही सिखा पाती है। इसलिए यदि हम विफलता के दौर से गुजर रहे हैं तो हताश ना हों, हम एक अच्छे और मजबूत इंसान भी बनते जा रहे हैं। इस वक्त में हम अपने आपके सबसे अच्छे दोस्त होते हैं और स्वयं को और जानने व समझने की कोशिश करते हैं। यही कोशिश हमें स्थिर और आत्मविश्वासी बना देती है। विफलता के दौरान आपको जीवन को गहराई से देखने और सोचने-समझने का मौका मिलता है, जो काफी उपयोगी साबित होता है।

साधारण से श्रेष्ठ बनने का अवसर

यह तय है कि जब हम कोई काम करेंगे तो सफल या विफल दोनों ही परिणाम आने की संभावना होती है, पर एक रिसर्च के अनुसार यह यह पाया गया है कि बार-बार सुधार के बाद जो कार्य किया जाता है, उसमें गुणवता का स्तर उच्च होता है और सीखने को बहुत मिलता है। जब किसी भी काम में विफल हो तो अपना आकलन कर लिखें और मनन करें कि मुझमें क्या कमजोरियां हैं, जिनको सुधारना है और क्या विशेषताएं हैं, जिनको आगे बढ़ाना है। विफलता स्पष्ट आईने की तरह काम करती है, जो हमारी वास्तविकता का हमें सही अहसास करवाती है और इससे हम सही आकलन कर उन कमजोरियों पर काम करते रहें तो उस काम में श्रेष्ठता आ जाती है।

यह सच है कि सफलता हमें खुशी देती है और विफलता हमें मायूसी और हताशा। जमाना सफल होने वालों की बात करता है और उनके किस्से सुनाता है और क्यों न करे, यही तो हम सबकी चाहत होती है।

विफलता को अवसरों में बदलते सवाल

जीवन के किसी भी क्षेत्र में विफलता के वक्त ये सवाल जरुर करें, क्योंकि सही सवाल हमारे ध्यान और नजरिये को पूर्ण रूप से बदल देंगे-
इस विफलता की सबसे अच्छी बात क्या थी? यह सवाल हमें उस विफलता के बारे में अलग नजरिया देगा।
इस विफलता से मैंने तीन मुख्य बातें क्या सीखीं? यह सवाल हमें उससे मिलने वाली सीखों पर ध्यान केंद्रित करेगा।
इस विफलता से मुझे किन नई बातों का पता चला, जो पहले नहीं पता थीं? यह सवाल हमारे अनुभव में नयापन जोड़ देगा।
इस विफलता से मुझे कौनसे सुधार क्षेत्रों का पता चला? यह सवाल हमें अपने सुधार के लिए स्पष्टता देगा।
आने वाले समय में कौनसी तीन गलतियां नहीं करेंगे, जो इस वक्त हुईं?
यह विफलता मेरे लक्ष्य तक पहुंचने में कैसे मददगार होगी? यह सवाल आगे के कदम के लिए प्रेरित करेगा।
यदि इस विफलता की कहानी को सकारात्मक रूप से बताना हो तो इसका शीर्षक क्या होगा?
इन सभी सवालों के जवाब लिखें और उनके अनुसार आगे की योजना बनाएं। ये सवाल उस विफलता को लेकर हमारी सोच और नजरिये को पूर्ण रूप से बदल देंगे और अब हमारा ध्यान सुधार पर होगा। ‘आशा यह नहीं है कि आप जो चाहते हों वही हो। आशा तो वह है कि परिणाम जो भी हो, मैं स्वीकार कर आगे बढूंगा।’ और इस नजरिये के साथ हम विफलताओं से सीखने की कला जान जाएंगे और यह कला जानने के बाद सफलता निश्चित रूप से हमारी मंजिल होगी।