
married couple
आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि शादी के बाद तो वजन बढ़ता ही है। यह सवाल बहुत से लोगों को हैरान करता है कि आखिर शादी के बाद ऐसा क्या होता है जो कपल्स का वजन बढ़ जाता है। हालांकि इस पर अब तक कई शोध किए जा चुके हैं और कुछ कारण भी सामने आए हैं। यह कारण आपको भी हैरान कर सकते हैं। यहां जानें उन अहम कारणों के बारे में जिनकी वजह से शादी के बाद बढ़ जाता है वजन -
बेपरवाह हो जाते हैं लोग
शोध की मानें तो शादी के पहले ही साल में कपल का वजन दो से तीन किलो बढ़ जाता है। इसका पहला कारण यह है कि लोग शादी से पहले अपने वजन पर काफी ध्यान देते हैं। ज्यादातर लोग तो शादी से पहले कुछ किलो वजन घटाते भी हैं। वहीं शादी हो जाने के बाद वे लापरवाह हो जाते हैं। यही वजह है कि एक दम से वर्कआउट बंद कर देते और लापरवाही से खाने से वजन बढ़ जाता है।
ज्यादा खाना
जब आप पार्टनर के साथ रहने लगते हैं तो खाना भी इस रिश्ते का अहम हिस्सा बन जाता है। जिस पार्टनर से अब तक आप फोन पर पूछते से कि खाना खाया या नहीं, अब उस पार्टनर को आप अपने हाथ से खिला सकते हैं। ऐसे में ज्यादा खाना तो हो ही जाता है और नतीजन वजन बढ़ता है।
लाइफस्टाइल में बदलाव
शादी के बाद केवल लडक़ी ही नहीं लडक़े का लाइफस्टाइल भी बदल जाता है। ऐेसे में थोड़ा वजन बढ़ जाना आम है। हालांकि अगर न्यूली मैरिड कपल थोड़ा ध्यान दें तो अपने वजन को कंट्रोल कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए शादी के पहले दिन से ही दोनों को अपनी लाइफस्टाइल पर ध्यान देना होगा। रेगुलर वर्कआउट, डायट कंट्रोल खासकर मीठे पर कंट्रोल से आप अपना वजन मेनटेन कर सकते हैं।
Published on:
15 Jan 2018 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरिलेशनशिप
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
