19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोटिवेशन : अपने पैशन को पहचानें, मिलेगी सफलता

पैशन ऐसी चीज है, जो हर किसी के भीतर किसी ने किसी चीज को लेकर होता है। हां, कुछ इसे बाहर नहीं लातें।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Feb 05, 2018

passion

passion

पैशन ऐसी चीज है, जो हर किसी के भीतर किसी ने किसी चीज को लेकर होता है। हां, कुछ इसे बाहर नहीं लातें।
वैसे तो किसी से जलन रखना सही नहीं होता लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जो आपकी जलन को सही दिशा में ले जाते हैं। आपकी जलन यह बताती है कि आप कैसी बनना चाहती हैं या आप क्या चाहती हैं? जब आप किसी से जलन रखती हैं तो यह जानने की कोशिश करिए कि उस शख्स की वह कौनसी चीज है जिससे आप जलती हैं। उसका पता लगने के बाद आपको पता चल सकेगा कि आप अपने लिए क्या चाहती हैं। यह आपको आपका वास्तविक पैशन ढूंढने में मदद कर सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे सवालों के बारे में जिनके जरिए आप अपने पैशन के बारे में जान सकती हैं -

आपके टॉप तीन रोल मॉडल्स कौन हैं?

खुद से पूछिए कि वह तीन लोग कौन हैं, जो आपको वाकई प्रेरणा देते हैं। उसके बाद यह जानने की कोशिश करिए कि उनकी कौनसी बात आपको प्रेरित करती है। इससे आपको खुद को समझने में मदद मिलेगी।

अपने किस पैशन को आपने मिड-20 में छोड़ दिया था?

कई लोगों को उम्र के मिड-20 में कुछ मजबूरियों की वजह से अपना पैशन छोडऩा पड़ता है। खुद से पूछिए कि क्या आपने भी अपना कोई पैशन छोड़ा था? आप उस पैशन को फिर से शुरू कर सकती हैं, भले ही कॅरियर के तौर पर या हॉबी के तौर पर।

अपना खाली समय कैसे बिताती हैं?

यह सवाल आपको अपना पैशन जानने में काफी मदद करेगा। जब आप खुद से पूछेंगी कि आपको खाली समय में क्या करना पसंद है या आप खाली समय कैसे बिताती हैं, तब आपको खुद के बारे में काफी बातें पता चलेंगी। आप जान पाएंगी कि आपको वाकई क्या करना पसंद है। आप अपने खाली समय की ऐक्टिविटी से अपना पैशन जान सकती हैं।

तीन करीबी दोस्तों से पूछें, आपको क्या खास बनाता है?

जब आप खुद अपनी तारीफ करने में हिचकती हैं, तब आपके दोस्त इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। आप अपने करीबी दोस्तों से पूछें कि आपमें ऐसा क्या है, जो आपको उनके लिए खास बनाता है। इससे आपको पैशन के बारे में जानने में मदद मिलेगी।

आपकी जिंदगी के आम दिनों में से बेस्ट कौनसा था?

अपनी जिंदगी के आम दिनों को याद करिए और खुद से पूछिए कि वह कौनसा आम दिन था, जो आपकी जिंदगी में बेस्ट रहा। उस दिन के बारे में विस्तार से लिखिए, करीब 10 मिनट तक। यकीन मानिए कि आपको खुद के भीतर झांकने का मौका मिलेगा और आप जान पाएंगी कि वह आम दिन आपके लिए क्यों इतना खास रहा।

खर्च के लिए लाखों रुपए दिए जाएं, आप उन्हें कैसे खर्च करेंगी?

खुद से पूछें कि अगर आपको खर्च करने के लिए लाखों रुपए दिए जाएं तो आप उन्हें किस तरह से और किस चीज पर खर्च करेंगी। इससे आपको खुद के बारे में जानने को मिलेगा। साथ ही आप बेहतर तरह से जान सकेंगी कि आपको जिंदगी में क्या करना है।