27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंबी सफलता के लिए अहम हैं शुरुआती 3 साल

स्टडीज के मुताबिक हर 10 नए बिजनेस में से 9 बिजनेस अपने शुरुआती 3 वर्षों में ही विफल हो जाते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Oct 29, 2017

success

success

स्टडीज के मुताबिक हर 10 नए बिजनेस में से 9 बिजनेस अपने शुरुआती 3 वर्षों में ही विफल हो जाते हैं। अगर आप इनमें शामिल नहीं होना चाहते और अपने बिजनेस को लंबे समय के लिए सफलतापूर्वक चलाना चाहते हैं तो शुरुआती तीन साल अहम हैं।

अगर आप अपने बिजनेस को लंबे समय तक सफलतापूर्वक चलाना चाहते हैं तो आपके बिजनेस के शुरुआती 3 साल अहम होते हैं। अगर आप इन तीन वर्षों में अपने बिजनेस को मार्केट में खड़ा रख पाते हैं तो आपके लंबे समय तक सफल होने के अवसर बढ़ जाते हैं। किसी भी बिजनेस के शुरुआती तीन वर्षों में ही विफल होने का कारण मेहनत या अच्छे आइडिया की कमी नहीं होती। विफलता का मुख्य कारण होता है अनुशासन की कमी। अधिकतर एंटरप्रेन्योर्स मार्केट को जाने बिना बिजनेस शुरू कर देते हैं। जानें, शुरुआती तीन वर्षों में कैसे अपने बिजनेस को मार्केट में खड़ा रख सकते हैं -

अपना बचाव तैयार रखें

बिजनेस को सफल बनाने के लिए आपको एक तरफ जहां अपने प्रतिस्पर्धियों से मुकाबला करने के लिए तैयार रहना चाहिए, वहीं दूसरी तरफ आपको अपने बचाव के लिए भी तैयारी कर लेनी चाहिए। अगर आप अपने बिजनेस को शुरुआती 3 वर्षों में सफलतापूर्वक मार्केट में खड़े होते हुए देखना चाहते हैं तो आपको प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ बचाव स्ट्रेटिजी पर भी ध्यान देना चाहिए। हमेशा दूसरों के साथ मुकाबला करके आप सफल नहीं हो सकते। आपको मार्केट में बदलाव, नए नियमों, बिजनेस साइकिल आदि से बचने के लिए पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए। हर स्थिति में हमले के लिए तैयार रहना, आपको विफलता की ओर ले जा सकता है। अगर आप खुद पर होने वाले हमले को देखेंगे और उससे बचने के लिए स्ट्रेटिजी बनाएंगे तो सफल होंगे। सफलता पाना चाहते हैं तो एक्शन के लिए भी तैयार रहें लेकिन अपने बचाव के लिए भी रणनीति बनाकर चलें।

मार्केट की जानकारी रखें

आपका ज्ञान आपकी ताकत है और मार्केट से आप पैसा कमाते हैं। इस तरह से अगर आपको मार्केट की जानकारी नहीं है तो आप अपनी ताकत को व्यर्थ कर रहे हैं और पैसा भी नहीं कमा रहे हैं। अगर आप अपने बिजनेस के शुरुआती दौर में ही मार्केट की अच्छी-खासी जानकारी हासिल कर लेंगे और मार्केट को अच्छी तरह से समझ लेंगे तो आप अपने बिजनेस को बेहतर तरीके से स्थापित कर सकेंगे। साथ ही पहले तीन वर्षों में ही आप मार्केट पर गहरी पकड़ बना लेंगे तो भविष्य में आपके और आपके बिजनेस के लिए काफी फायदेमंद होगी। अत: अपने बिजनेस मार्केट के बारे में जानकारी रखना आपके लिए बहुत जरूरी है।

कॉन्फिडेंट रहें

बिजनेस की शुरुआत के 3 वर्षों में अगर आप अच्छी तैयारी कर लेंगे तो फायदे में रहेंगे। जितनी अच्छी आपकी तैयारी होगी, उतने ही विश्वास के साथ आप आगे बढ़ेंगे और उतनी ही अच्छी तरह से बिजनेस का नेतृत्व कर पाएंगे। जब खुद पर विश्वास करेंगे तो दूसरे भी आप पर भरोसा करेंगे।

जरूरत में मदद लें

जब आप बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको मदद की जरूरत पड़ती है। ऐसे में किसी विश्वसनीय शख्स की मदद जरूर लें। अगर आप मदद लेने से झिझकेंगे तो बिजनेस को सही तरह से स्थापित नहीं कर पाएंगे और शुरुआती समस्याओं में ही उलझ जाएंगे जिससे आप विफल हो सकते हैं।

समस्याओं से लड़ें

आपको अपने बिजनेस को सफल बनाने के लिए चाहे कितनी ही समस्याओं का सामना करना पड़े, करें। किसी भी कीमत पर मुश्किलों को खुद पर हावी न होने दें और समस्याओं से लडक़र बिजनेस को सफलता की ओर ले जाएं। जब आप हार मान लेते हैं, तभी आपका बिजनेस विफल होता है। अत: किसी भी समस्या से कभी हार न मानें।