
office work
अगर बॉस अक्सर ऑफिस में गैरमौजूद रहते हैं तो आपके समक्ष परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। ऐसे में समय पर काम पूरा करने के लिए आपको खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
व्यवस्थित रहें
अगर बॉस नियमित गैरमौजूद रहते हैं तो आपको काम की प्राथमिकता तय करनी चाहिए। बॉस के साथ संपर्क में रहें और स्थिति से अवगत कराते रहें। हर उस चीज के बारे में विचार कर लें, जहां गलती हो सकती है। इससे आप संभावित गलतियों में सुधार कर सकते हैं।
प्रोएक्टिव बनें
अनुपस्थित रहने वाला बॉस सोचता है कि उसके टीम मेंबर्स हर जिम्मेदारी का अच्छी तरह निर्वहन कर सकते हैं। ऐसे में आपको प्रोएक्टिव एम्प्लॉई बनकर टीम को लीड करना चाहिए। अपने कार्यों के बारे में बॉस का विश्वास हासिल करना चाहिए।
सवाल पूछें
आपको बॉस को प्रोजेक्ट्स, प्रोग्रेस और की प्वाइंट्स के बारे में अपडेट रखना चाहिए। आपको ध्यान रखना चाहिए कि बॉस के सामने सूचनाओं की अधिकता न हो जाए। इससे वह कन्फ्यूज भी हो सकते हैं। आपको पता होना चाहिए कि बॉस को कैसी जानकारी की जरूरत है और बॉस से कितनी बार कम्यूनिकेशन करना है। आपको बॉस से सवाल पूछने से घबराना नहीं चाहिए।
सीमाओं का पता रखें
बॉस की अनुपस्थिति में अपनी सीमाओं के बारे में पता होना चाहिए। वर्क एथिक्स के अनुरूप अनुशासन का पालन करना चाहिए। बॉस के न होने पर आप लापरवाह भी हो सकते हैं, पर इसका खामियाजा भी आपको ही उठाना पड़ेगा। आपको बिना किसी मॉनिटङ्क्षरग के अपने रोज के लक्ष्यों को पूरा करना चाहिए। ध्यान रखें कि बॉस के न होने पर कोई आप पर काम का बोझ न लाद दे।
गाइडेंस लें
अगर आप मिलेनियल वर्कफोर्स का हिस्सा हैं तो समय-समय पर गाइडेंस की जरूरत पड़ सकती है। इस गाइडेंस से काम को निखार सकते हैं। बॉस के न होने पर अपने काम की कमियों को दूर करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है। आप अपने काम को बेहतर बनाने के लिए किसी अन्य सीनियर की मदद ले सकते हैं और उनसे सुझाव और राय लेकर अपने काम को परफेक्ट बना सकते हैं।
Published on:
30 Sept 2017 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allवर्क एंड लाईफ
ट्रेंडिंग
