भारतीय रेलवे एक बार फिर बुकिंग से संबंधित नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत एक व्यक्ति अपनी आई-डी से महीने में छः टिकट ही बुक कर सकेगा।
इससे पहले टिकट बुक करने को लेकर सीमाएं नहीं थी। भारतीय रेलवे ने कालाबाजारी पर लगाम कसने के लिए यह कदम उठाया है। रेलवे का यह नया नियम आज से लागू है।
साथ ही अब यात्री ऑनलाइन भी अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं, पहले यह सुविधा सिर्फ काउंटर पर उपलब्ध थी। इसके तहत ट्रेन रवाना होने से 24 घंटे पहले यात्री अपने बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव कर सकते हैं।