14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होठों की शेप बताती है कैसा है आपका व्यक्तित्व

आपने अक्सर यह सुना होगा कि किसी की आंखें उसके व्यक्तित्व के बारे में बताती हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jan 19, 2018

lips

lips

आपने अक्सर यह सुना होगा कि किसी की आंखें उसके व्यक्तित्व के बारे में बताती हैं। हालांकि, आंखों के अलावा आपके चेहरे का एक और हिस्सा है, जो आपके बारे में बहुत कुछ कहता है। यह हिस्सा है आपके लब यानी होंठ। अगर आपकी आंखें आपकी आत्मा का आईना होती हैं तो आपके होंठों की बनावट आपके व्यक्तित्व के बारे में बताती है। यह आपकी पर्सनेलिटी का एक हिस्सा हैं और बताते हैं कि आप किस तरह की शख्सियत की मालकिन हैं। तो इन होंठों को देखकर आप भी जानिए कि आपकी शख्सियत है कैसी...

राउंडेड क्यूपिड बो

एक्ट्रेस अमांडा सेफ्रीड के होठों जैसे राउंडेड क्यूपिड बो वाले लोग बहुत ही संवेदनशील होते हैं। वह आसानी से निराश हो जाते हैं और अन्याय व दुर्भाग्य जैसी चीजें उन्हें सक्रिय कर देती हैं। ऐसे लोग दूसरों की मदद करना पसंद करते हैं और दूसरों के प्रति संवेदना जताने से कभी पीछे नहीं हटते। वे दिल से बहुत दयालु होते हैं। वहीं गायिका टेलर स्विफ्ट की तरह अगर आपके ऊपरी होंठ का आकार नुकीले धनुष जैसा है तो इसका मतलब यह है कि आप रचनात्मक हैं। आप किसी भी तरह से खुद की भावनाओं को इजहार करना चाहती हैं। ऐसे लोग खुद को लेकर सजग होते हैं और उनकी याददाश्त बहुत अच्छी होती है।

पतले होंठ

एक्ट्रेस क्रिस्टन डंस्ट की तरह जिन लोगों के होंठ पतले होते हैं, वे स्वभाव से अंतर्मुखी होते हैं। ऐसे लोगों का खासकर ऊपरी होंठ ज्यादा पतला होता है। उन्हें अकेले और आजाद रहने में सुकून मिलता है। हालांकि, वह रिश्तों को लेकर उतने अनुभवी नहीं होते, जितने भरे होंठ वाले होते हैं। उन्हें एक ऐसे पार्टनर की जरूरत होती है, जिसकी हॉबीज अलग हों और जिसके पास एक निर्धारित दिशा हो।

कृत्रिम रूप से बढ़े होंठ

मशहूर रिअलिटी टीवी स्टार काइली जेनर ने अपने होंठों को कृत्रिम तरीके से बढ़ाया है। कहा जाता है कि अपने नेचुरल फीचर्स के साथ छेड़छाड़ करने का मतलब अपने भाग्य के साथ छेड़छाड़ करना होता है। जो लोग कृत्रिम तरीके से अपने होंठो को बढ़ाते हैं, उन्हें भरा-भरा दिखाते हैं, वे लोग स्वभाव से मतलबी होते हैं। वे भावनात्मक रूप से अस्थिर होते हैं और उन्हें रिश्तों में समस्याएं भी आती हैं।

सपाट होंठ

एक्ट्रेस जूलिया रॉबट्र्स जैसे होठों वाले लोग जिम्मेदार और विश्वसनीय होते हैं। हालांकि, कभी-कभी वे किसी के लिए हद से ज्यादा कर देते हैं और उन्हें भावनात्मक सीमाओं की समझ नहीं होती जिससे उनके करीबी अपमानित महसूस कर सकते हैं। वे समस्याओं का बेहतरीन तरीके से सामना करते हैं और समयसीमा को प्रभावी तरीके से पूरा करते हैं। वे समय प्रबंधन में भी माहिर होते हैं।

भरे हुए होंठ

एक्ट्रेस एंजेलिना जॉली की तरह अगर आपके दोनों होंठ नेचुरली और समान रूप से भरे हुए हैं तो वह बताते हैं कि आप दूसरों के प्रति सहानुभूति रखती हैं और दूसरों का खयाल रखती हैं। आप वाकई में खुद से पहले दूसरों के बारे में सोचती हैं और आपको दूसरों की मदद करना अच्छा लगता है। साथ ही आप रिश्तों को सबसे ऊपर रखती हैं। इसलिए सभी लोग भी आपको खुले मन से चाहते हैं और आपका खयाल रखते हैं।

बीच से भरे होंठ

मॉडल क्रिसी टाइगन की तरह कुछ लोगों के होंठ बीच से भरे हुए होते हैं। ऐसे लोगों को अकेले रहना पसंद नहीं होता। वह हमेशा लोगों से घिरे हुए रहना चाहते हैं और आकर्षण केंद्र बनना चाहते हैं। रिश्तों की बात हो तो ऐसे लोग थोड़े ड्रामेबाज होते हैं। ऐसे लोगों को मौज-मस्ती करना बहुत पसंद होता है। वे जिंदगी के हर पल को पूरी तरह से जीना चाहते हैं।