
jaislamer
पोकरण।स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल
की पट्टासुद जमीन के अंदर भूमिगत विद्युत लाइन निकालने के लिए विद्यालय प्रशासन की
आपत्ति के बाद भी निजी विद्युत कंपनी ने खाई खोदने का कार्य शुरू किया।
हालांकि सोमवार को कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने मौके पर पहुंचकर फिलहाल
कार्य रूकवा दिया। कस्बे के हिंगलाज माता मंदिर व पाउपाडिया मार्ग पर स्वामी
विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल संचालित हो रहा है। जिसमें सैंकड़ों छात्र छात्राएं
अध्ययनरत है।
यहां अभी तक चारदीवारी का निर्माण नहीं करवाया है। ऎसे में
मौके पर जमीन को खाली देखकर आए दिन यहां लोगों द्वारा अवैध कब्जे के प्रयास किए
जाते है। गौरतलब है कि विद्यालय की चारदीवारी नहीं होने से विद्यालय की भूमि पर
पिल्लर निर्माण करवाकर उसका सीमांकन किया गया है।
गत दो दिन पूर्व
सरकारी विद्यालय की इस भूमि में थाट गांव में सौर ऊर्जा उत्पादन को लेकर कार्यरत
निजी विद्युत कंपनी के ठेकेदार की ओर से अवैध करीब 200 मीटर लम्बी, एक मीटर चौड़ी व
करीब डेढ से दो मीटर गहरी खाई खोदने का कार्य किया है।
विद्युत कंपनी की
ओर से भूमिगत हाईटेंशन विद्युत केबल बिछाने की योजना बताई जा रही है। कंपनी की ओर
से थाट गांव से जोधपुर रोड स्थित जीएसएस तक कहीं विद्युत पोल लगाकर, तो कहीं भूमिगत
लाइन लगाकर विद्युत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
इसी कार्य के
अंतर्गत यहां नजदीक में विद्यालय व आबादी क्षेत्र होने के कारण भूमिगत हाईटेंशन
विद्युत केबल लगाने के लिए खाई खुदवाई जा रही है।
राजकीय अवकाश को खोद दी गई
खाई
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल प्रशासन ने सौर ऊर्जा कंपनी पर
आरोप लगाते हुए बताया कि यहां पूर्व में भूमिगत विद्युत केबल लगाने के लिए खुदाई
कार्य शुरू किया था, लेकिन विद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यालय भूमि में खाई खोदने व
विद्युत केबल लगाने पर आपत्ति की गई, तो कंपनी की ओर से कार्य बंद कर दिया। रविवार
को अवकाश होने के कारण कोई कर्मचारी विद्यालय नहीं पहुंचा।
ऎसे में
ठेकेदार ने हिटाची मशीन लगाकर खुदाई शुरू कर दी तथा 200 मीटर लम्बी खाई खोद दी।
सोमवार को जब कार्यवाहक प्रधानाचार्य व अन्य कार्मिक यहां पहुंचे, तो उन्हें
विद्यालय की जमीन में खाई खुदी होने की जानकारी मिली। जिस पर उन्होंने कार्य को
रूकवाया।
कार्य को रूकवाकर उच्चाधिकारियों को किया है
सूचित
निजी सौर ऊर्जा कंपनी के ठेकेदार की ओर से विद्यालय की भूमि मे
रविवार को खाई खोद दी गई। सोमवार को विद्यालय आने पर इसकी जानकारी हुई। उन्होंने
ठेकेदार को कहकर फिलहाल कार्य रूकवा दिया है तथा विद्यालय की भूमि में खाई खोदने की
जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों व प्रशासन को दे दी गई है।दौलतसिंह राठौड़,
कार्यवाहक प्रधानाचार्य स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल,
पोकरण।
विद्यालय की भूमि में नहीं लगाने दी जाएगी विद्युत
लाइन
राजकीय मॉडल स्कूल पोकरण की जमीन पर भूमिगत हाईटेंशन विद्युत केबल
लगाने के लिए खाई खोदने की सूचना सोमवार को प्रधानाचार्य ने उन्हें दी। प्रशासन को
सूचित किया जाएगा। यदि सरकारी विद्यालय की भूमि में इस तरह की केबल लगाई जाती है,
तो कंपनी व ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। दलपतसिंह, अतिरिक्त जिला
परियोजना समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, जैसलमेर।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
