
trump administration
दो शीर्ष सीनेटरों ने ट्रंप प्रशासन से भारत को एफ-16 लड़ाकू विमानों की बिक्री को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा खतरों से निपटने और प्रशांत महाद्वीप में चीन की बढ़ती सैन्य शक्ति को संतुलित करने के लिए भारत को इनकी आवश्यकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्जीनिया से सीनेटर मार्क वार्नर और टेक्सास से जॉन कोर्नीन ने अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस और विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को एक संयुक्त पत्र लिखा है।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि ट्रंप प्रशासन को भारत के साथ शुरुआती द्विपक्षीय बातचीत में एफ-16 लड़ाकू विमानों की बिक्री को प्राथमिकता देनी चाहिए। क्योंकि भारत ने अपने लड़ाकू विमान के बेड़े का विस्तार करने का प्रयास शुरू किया है।
वार्नर और कोर्नीन ने पत्र में लिखा है, ‘‘यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ के तहत हो सकता है। भारत को एफ-16 की बिक्री को अहम बताते हुए दोनों सीनेटरों ने कहा कि इससे अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक रक्षा संबंध और भी गहरे होंगे।
Published on:
25 Mar 2017 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
