10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जर्मनी के म्यूज़िक फेस्टिवल में लगी आग, 23 लोग घायल

Germany Music Festival Fire: जर्मनी में शनिवार रात को आयोजित एक म्यूज़िक फेस्टिवल में आग लग गई। इस हादसे में 23 लोग घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Fire at music festival in Germany

Fire at music festival in Germany

जर्मनी (Germany) में शनिवार रात को बड़ी संख्या में लोग एक म्यूज़िक फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे। लोग यहाँ एंजॉय करने पहुंचे थे, लेकिन अचानक से कुछ ऐसा हो गया जिससे हड़कंप मच गया। जर्मन शहर लीपज़िग (Leipzig) के पास हाईफील्ड रॉक एंड पॉप म्यूज़िक फेस्टिवल का आयोजन हो रहा था। इसमें शामिल होने के लिए करीब 30,000 लोग मौजूद थे। लोकल समयानुसार रात करीब 9 बजे अचानक से फेरिस व्हील के एक गोंडोला में आग लग गई। कुछ ही देर में आग दूसरे गोंडोला में फैल गई। फेरिस व्हील के 2 गोंडोला में आग लगने की वजह से हाईफील्ड रॉक एंड पॉप म्यूज़िक फेस्टिवल में मौजूद भीड़ में हड़कंप मच गया।

23 लोग घायल

हाईफील्ड रॉक एंड पॉप म्यूज़िक फेस्टिवल में मौजूद लोगों में से 23 लोग इस हादसे में घायल हो गए। इनमें से 4 लोग आग की चपेट में आने की वजह से घायल हो गए और बाकी लोग भगदड़ के कारण घायल हो गए। आग की चपेट में आने वाले घायलों के साथ ही दूसरे कुछ अन्य घायलों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले की जांच हुई शुरू

फेरिस व्हील के 2 गोंडोला आग लगने की वजह से पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। हालांकि आग किस वजह से लगी, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- जापान में भीषण गर्मी का कहर जारी, लू की चेतावनी बरकरार