
Australia shootout
ऑस्ट्रेलिया (Australia) में शूटआउट का एक मामला सामने आया है। इस शूटआउट में 6 लोगों के मारे जाने की खबर आई है। यह घटना मेलबर्न (Melbourne) के क्वींसलैंड (Queensland) की है। क्वींसलैंड के रूरल इलाके वियमबिला (Wieambilla) में शूटआउट का यह हादसा हुआ। रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा सोमवार, 12 दिसंबर की दोपहर का है।
2 पुलिस ऑफिसर्स की भी मौत
क्वींसलैंड के रूरल इलाके वियमबिला में हुए शूटआउट में मारे गए 6 लोगों में 2 पुलिस ऑफिसर्स भी शामिल हैं। क्वींसलैंड पुलिस ने आज मंगलवार, 13 दिसंबर को इस पूरे मामले की जानकारी दी।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल सोमवार की दोपहर एक खोए हुए व्यक्ति की तलाश के लिए वियमबिला इलाके में एक ट्री लाइन्ड प्रॉपर्टी में पुलिस ऑफिसर्स को कॉल करके बुलाया गया। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुँची, वैसे ही उन पर गोलीबारी कर दी गई। इस शूटिंग के हादसे में पुलिस के पास कोई चांस नहीं था। क्वींसलैंड पुलिस यूनियन के प्रेसिडेंट इयान लीवर्स (Ian Leavers) ने इस बात की जानकारी दी। इस हमले में दो पुलिस ऑफिसर्स की मौके पर ही मौत हो गई। मारे गए दो पुलिस ऑफिसर्स में से एक महिला और एक पुरुष था। महिला ऑफिसर का नाम रशेल मैकक्रो (Rachel McCrow) था जिसकी उम्र 26 साल और पुरुष ऑफिसर का नाम मैथ्यू आरनॉल्ड (Matthew Arnold) था, जिसकी उम्र 29 साल थी। दोनों ही पुलिस कॉन्स्टेबल्स थे।
2 अन्य पुलिस ऑफिसर्स हुए घायल
इस हमले में 2 अन्य पुलिस ऑफिसर्स घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि दोनों को ही सिर्फ मामूली चोट आई है।
पुलिस की जवाबी कार्रवाही में आरोपितों की मौत
इस पूरे मामले का पता चलने के बाद पुलिस ऑफिसर्स की एक स्पेशल टीम मौके पर पहुँची। कर्रेब एक घंटे तक चले संघर्ष के बाद 3 आरोपितों की मौत हो गई। इनमें दो पुरुष और एक महिला थी। यह लोकल समयानुसार रात 10:30 बजे हुआ। मारे जाने वाले अन्य व्यक्ति में एक 58 साल का पड़ोसी था, जो मौके का सिर्फ मुआयना कर रहा था और गोली लगने से उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- इज़रायली आर्मी की रेड में 16 साल की फिलिस्तीनी बच्ची की मौत
Published on:
13 Dec 2022 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
