यमन के स्थानीय निवासियों और फाईटर्स का कहना है कि अलकायदा ने एक बार फिर से दक्षिण यमन के दो कस्बों जिनजिबार और जार को अपने कब्जे में ले लिया है। यह दोनो कस्बे चार साल पहले भी अलकायदा के कहर से गुजर चुके है।
स्थानिय निवासियों ने बताया कि आतंकवादियों ने वहां पर अचानक हमला कर दिया और वहां पर तैनात फोर्स पोपुलर कमिटी से लडने लग गए। उसके बाद उन आतंवादियों दोनो कस्बों के प्रवेश स्थलों पर चेकपोस्ट लगा दिए। इस कब्जे की घोषण उन्होने सुबह की नमाज के बाद लाउडस्पीकर पर की।
अबयान प्रांत की राजधानी जार और जिनजीबार अदन के मुख्य बंदरगाह शहर के पूर्व में लगभग लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) दूर स्थित है। इससे पहले भी इन दोनो कस्बो 2011 में अरब प्रायद्वीप में अल कायदा के आतंकवादियों ने घेर लिया था।
उस समय, अरब स्प्रिंग विरोध प्रदर्शन के दौरान गरीब देश पर सरकारी नियंत्रण कम होने के कारण आतंकवादियों का हौसला और भी ज्यादा बढ़ गया था। जिसे अंत में पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह ने पराजित किया।
हॉलांकि एक साल बाद ही यमिनी सेना ने आतंकवादियों को अपनी जगह से बाहर निकाल दिया था।
इस समय यह देश एक सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन और राष्ट्रपति अब्द-रब्बू हादी मंसूर हादी के प्रति वफादार सेनानियों के खिलाफ, सालेह के प्रति वफादार शिया हाउथी सेनानियों और बलों के साथ बड़े संघर्ष पर अड़ा हुआ है।
अबयान प्रांत में पोपुलर कमिटी फाईटर के हैड अब्दूललतीफ ने कहा कि उन्होने इस हमले को नाकाम करने की कोशिश की थी और अलकायदा क्या योजनाऐं बना रहा है, इस बारे में उन्होने अधिकारियों को भी सूचित किया था। लेकिन इसके बावजूद भी कोई फायदा नही हुआ।
स्थानीय निवासी मोहम्मद मुबारक का कहना है कि “इस समय अल कायदा का प्रवेश राज्य की संस्थााओं के अभाव में हुआ है। जिसका शोषण अल कायदा ने किया है।”