16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Israel-Hamas War : ‘अमरीका दुनिया का सबसे बड़ा पाखंडी और फ़िलिस्तीन की आज़ादी में बाधक’-हमास

America is the biggest hypocrite in the world-Hamas : आतंकी संगठन हमास ( Israel-Hamas War) ने एक बयान में कहा है कि संयुक्त राज्य अमरीका एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय दृढ़ संकल्प के सामने खड़ा है और फिलिस्तीन की आजादी के प्रस्ताव को वीटो कर अपना पाखंड साबित कर रहा है, इसीलिए वह 12 देशों के समर्थन के बावजूद संयुक्त राष्ट्र में फ़िलिस्तीन को पूर्ण सदस्यता देने का प्रस्ताव पारित नहीं कर सका।

less than 1 minute read
Google source verification
America Israel

America Israel

America is the biggest hypocrite in the world-Hamas : खुद को इस्लामिक रेजिस्टेंस मूवमेंट कहने वाले आतंकी संगठन हमास ( Israel-Hamas War) ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमरीका ( United States of America) दुनिया का सबसे बड़ा देश है और 12 देशों के समर्थन के बावजूद फिलिस्तीन ( Palestine) को संयुक्त राष्ट्र में पूर्ण सदस्यता देने के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल सकी। उसने कहा है कि अमरीका पाखंडी है और फिलिस्तीन की आजादी में सबसे बड़ी बाधा है।

एक अत्याचारी और नाजायज़ राज्य का समर्थक

America is the biggest hypocrite in the world-Hamas : हमास ( Israel-Hamas War) ने कहा कि वाशिंगटन ( Washington), अपने वीटो निर्णय के साथ, हमारे फ़िलिस्तीनी लोगों और उनके आत्मनिर्णय के अधिकार और एक स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी राज्य की स्थापना के ख़िलाफ़ खड़ा है और वह एक अत्याचारी व नाजायज़ राज्य का समर्थन कर के, फ़िलिस्तीनी लोगों के बुनियादी अधिकारों की उपेक्षा करता है।

अमरीका के रुख की कड़े शब्दों में निंदा

Hamas strongly condemned America : हमास ( Hamas) ने गाजा (Gaza ) के प्रति अमरीका के पक्षपाती रुख की कड़े शब्दों में निंदा की और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हमारे फिलिस्तीनी ( Palestinian) लोगों के संघर्ष और उनके वैध अधिकारों का समर्थन करने के लिए अमरीकी इच्छा से ऊपर उठने का आह्वान किया। साथ ही आत्मनिर्णय का समर्थन करने के लिए प्रेरित किया।

——

India Breaking :'इंडिया' की कीमत तुम क्या जानो बाबू ! इस विदेशी शख्स ने अपनी बेटी का नाम 'इंडिया' रखा