
अमरीका की पूर्व सांसद और तेज-तर्राट नेता तुलसी गैबार्ड ने घोषणा की है कि वह डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़ रही हैं और उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी को 'युद्ध भड़काने वालों का अभिजात वर्ग' करार दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अन्य 'स्वतंत्र-दिमाग वाले डेमोक्रेट' से भी उनके साथ पार्टी से निकलने का आह्वान किया।तुलसी का इस्तीफा यूक्रेन और रशिया के युद्ध की पृष्ठभूमि में ऐसे समय में आया है जब अमरीकी जनमानस इस ओर झुकता दिख रहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस युद्ध का सामना ठीक से नहीं किया और हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। इसके चलते लगातार पिछले कुछ समय में जो बाइडेन की लोकप्रियता में तेजी से गिरावट आती जा रही है।
बाइडेन ने कहा कि वे फिर से चुनाव लड़ने के लिए तैयार
वहीं, इसी बीच अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन का मानना है कि वह 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में अपने पूर्ववर्ती व्यवसायी डोनाल्ड ट्रम्प को एक बार फिर से हरा सकते हैं। सीएनएन के साथ एक साक्षात्कार के दौरान बाइडेन ने कहा है कि "मुझे विश्वास है कि मैं डोनाल्ड ट्रम्प को फिर से हरा सकता हूं।" दरअसल, दोनों राजनेता संयुक्त राज्य अमरीका की सरकार के प्रमुख के रूप में दूसरा कार्यकाल चाहते हैं। बाइडेन से पूछा गया था कि क्या वह इस पद पर अगले चार और वर्षों के लिए तैयारी करने जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हाल के सर्वेक्षण बताते हैं कि अधिकांश डेमोक्रेट नहीं चाहते हैं कि जो बाइडेन फिर से चुनाव लड़ें।
बाइडेन के विरोध में 75 प्रतिशत डेमोक्रेट
सीएनएन के एक सर्वेक्षण में पाया गया कि 75 प्रतिशत डेमोक्रेट और डेमोक्रेट रुझान के मतदाता चाहते हैं कि पार्टी किसी और को नामित करे, और इनमें से 17 प्रतिशत बाइडेन की उम्र के कारण कोई दूसरा उम्मीदवार चाहते हैं। बता दें, राष्ट्रपति बाइडेन जल्द ही 80 वर्ष के होने वाले हैं।
तुलसी ने लगाए डेमोक्रेटिक पार्टी पर गंभीर आरोप
इस्तीफे से पहले तुलसी ने मीडिया से बात की और सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी बात रखी। तुलसी ने यहाँ कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी अब युद्ध को भड़काने वाली नस्लीय पार्टी बन गई है।
श्वेत-विरोधी नस्लवाद को भड़का रहे डेमोक्रेट
डेमोक्रेटिक पार्टी से इस्तीफा देते हुए तुलसी ने कहा कि, "मैं डेमोक्रेटिक पार्टी में अब और नहीं रह सकती, जो एक ऐसे कुलीन वर्ग के पूर्ण नियंत्रण में है, जो हर मुद्दे को नस्लीय बनाकर हमें विभाजित करते हैं और श्वेत-विरोधी नस्लवाद को भड़काते हैं, सक्रिय रूप से हमारे ईश्वर-प्रदत्त ताकत को कमजोर करने के लिए काम करते हैं। स्वतंत्रता, विश्वास और आध्यात्मिकता को मानने वाले लोगों के शत्रु हैं, कानून का पालन करने वाले अमरीकियों की कीमत पर अपराधियों की रक्षा करते हैं, खुली सीमाओं में विश्वास करते हैं, राजनीतिक विरोधियों के पीछे जाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दे उठाते हैं, और सबसे बढ़कर, हमें परमाणु युद्ध के करीब खींचते हैं।"
हवाई से किया है जनप्रतिनिधित्व
बता दें, तुलसी गैबार्ड ने डेमोक्रेट के रूप में 2013 से 2021 तक हवाई के दूसरे कांग्रेसनल जिले का प्रतिनिधित्व किया और 2020 में उन्होंने पार्टी के राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए असफल प्रयास भी किया था। गबार्ड ने मंगलवार को ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दावा किया कि वह जिस पार्टी से निकल रही हैं, वह शक्तिशाली अभिजात वर्ग के लिए है, न कि आम लोगों के लिए।
कुलीन वर्ग ने हमें परमाणु युद्ध की ओर धकेला
उन्होंने कहा, "यदि आप अब उस दिशा में नहीं जाना चाहते, जिस ओर तथाकथित डेमोक्रेटिक पार्टी के हमारे विचारक हमारे देश को ले जा रहे हैं, तो, मैं आपको मेरे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करती हूं।"
डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य ने कहा, "ऐसा लगता है कि राष्ट्रपति (जो) बाइडेन और डेमोक्रेटिक पार्टी के कुलीन वर्ग ने हमें परमाणु युद्ध की चपेट में ले लिया है, जो कि जोखिम भरा है। जैसा कि हम जानते हैं, तृतीय विश्वयुद्ध दुनिया को नष्ट कर देगा।"
Published on:
12 Oct 2022 12:27 pm

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
