13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना ने किया घुसपैठ की कोशिश को नाकाम, माली में 14 आतंकियों को मार गिराया

Mali Army Against Terrorism: माली की सेना में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश की नाकाम कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने 14 आतंकियों का काम भी तमाम कर दिया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jun 03, 2025

Mali troops

Mali troops (Photo - Washington Post)

आतंकवाद (Terrorism) दुनियाभर के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है। अफ्रीकी देश भी इससे अछूते नहीं हैं और वहाँ आतंकवाद काफी फैल चुका है। अफ्रीकी देश में पहले से ही अपराध काफी ज़्यादा फैला हुआ था, लेकिन पिछले कुछ सालों में अफ्रीकी देशों में आतंकवाद के मामले भी बढ़े हैं। अक्सर ही अफ्रीकी देशों में आतंकी गतिविधियों के मामले देखने को मिलते हैं, जिनमें माली (Mali) भी शामिल है। माली में बढ़ रहा आतंकवाद एक बड़ी समस्या बन गया है। आतंकी अक्सर ही सेना के ठिकानों पर हमला करते हैं। एक बार फिर आतंकियों ने ऐसा ही करने की कोशिश की, जिसे माली की सेना (Army) ने नाकाम कर दिया।

घुसपैठ की कोशिश हुई नाकाम

जानकारी के अनुसार सोमवार को कुछ आतंकियों ने हथियारों के साथ टिम्बकटू शहर में (Timbuktu) सेना के एक कैंप में घुसपैठ करने की कोशिश की। हालांकि आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और सेना की जवाबी कार्रवाई के आगे उनके हौसले पस्त हो गए।

14 आतंकियों का खात्मा

माली की सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 14 आतंकियों का खत्म कर दिया। सेना की तेज़ कार्रवाई की बदौलत ही आतंकियों की साजिश फेल हो गई और सेना को कामयाबी मिली।


यह भी पढ़ें- बलूच विद्रोहियों ने दो और शहरों में कई ठिकानों पर किया कब्ज़ा, पाकिस्तानी सरकार-सेना की बढ़ रही मुश्किलें

कई आतंकी गिरफ्तार, हथियार जब्त

माली की सेना की तरफ से दिए गए बयान में बताया कि इस सैन्य कार्रवाई के दौरान उन्होंने 31 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही आतंकियों के हथियार और वाहन भी जब्त कर लिए।

अल-कायदा से था कनेक्शन

सेना के कैंप पर किए घुसपैठ की कोशिश के पीछे अल-कायदा से जुड़े आतंकी संगठन का हाथ था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन आतंकियों के अन्य ठिकाने कहाँ हैं।



यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की अड़ंगेबाजी से अटका आतंकवाद विरोधी एजेंडा