
Mali troops (Photo - Washington Post)
आतंकवाद (Terrorism) दुनियाभर के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है। अफ्रीकी देश भी इससे अछूते नहीं हैं और वहाँ आतंकवाद काफी फैल चुका है। अफ्रीकी देश में पहले से ही अपराध काफी ज़्यादा फैला हुआ था, लेकिन पिछले कुछ सालों में अफ्रीकी देशों में आतंकवाद के मामले भी बढ़े हैं। अक्सर ही अफ्रीकी देशों में आतंकी गतिविधियों के मामले देखने को मिलते हैं, जिनमें माली (Mali) भी शामिल है। माली में बढ़ रहा आतंकवाद एक बड़ी समस्या बन गया है। आतंकी अक्सर ही सेना के ठिकानों पर हमला करते हैं। एक बार फिर आतंकियों ने ऐसा ही करने की कोशिश की, जिसे माली की सेना (Army) ने नाकाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को कुछ आतंकियों ने हथियारों के साथ टिम्बकटू शहर में (Timbuktu) सेना के एक कैंप में घुसपैठ करने की कोशिश की। हालांकि आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और सेना की जवाबी कार्रवाई के आगे उनके हौसले पस्त हो गए।
माली की सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 14 आतंकियों का खत्म कर दिया। सेना की तेज़ कार्रवाई की बदौलत ही आतंकियों की साजिश फेल हो गई और सेना को कामयाबी मिली।
यह भी पढ़ें- बलूच विद्रोहियों ने दो और शहरों में कई ठिकानों पर किया कब्ज़ा, पाकिस्तानी सरकार-सेना की बढ़ रही मुश्किलें
माली की सेना की तरफ से दिए गए बयान में बताया कि इस सैन्य कार्रवाई के दौरान उन्होंने 31 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही आतंकियों के हथियार और वाहन भी जब्त कर लिए।
सेना के कैंप पर किए घुसपैठ की कोशिश के पीछे अल-कायदा से जुड़े आतंकी संगठन का हाथ था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन आतंकियों के अन्य ठिकाने कहाँ हैं।
Published on:
03 Jun 2025 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
