
Bangladesh crisis
Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों और मंदिरों (Attacks Continues on Temple and Hindus Houses in Bangladesh) पर लगातार हमलों की खबरों के बीच अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस (Bangladesh Interim Government Chief Muhammad Yunus) ने कहा है कि वे हिंदू समुदाय के छात्रों व अन्य लोगों के साथ बैठक कर हल निकालेंगे। दूसरी तरफ उपद्रवी प्रदर्शनकारियों ने मुजीबनगर में 1971 की जंग में पाकिस्तान की हार और भारत की मुक्तिवाहिनी सेना की जीत से जुड़े राष्ट्रीय स्मारक को भी तोड़ दिया है। भारत-बांग्लादेश के बॉर्डर पर मेहरपुर में इस्कॉन मंदिर पर भी हमला करते हुए भगवद्गीता को जला (Burnt Bhagavad Gita in Bangladesh) दिया गया। भीड़ ने गर्भगृह में लूटपाट और आगजनी भी की। वहीं दूसरी ओर अपनी सुरक्षा को लेकर सचेत हुआ हिंदू समुदाय ढाका और चटगांव में बड़े पैमाने पर विरोध रैलियां करते हुए अपनी सुरक्षा के लिए अंतरिम सरकार पर दबाव बनाए हुए हैं। मांगों में अल्पसंख्यकों पर हमलों के मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट-ट्रैक ट्रिब्यूनल बनाने, अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय और अल्पसंख्यकों के संरक्षण के लिए कानून बनाने जैसी मांगे शामिल है।
दो दिनों में कई जगहों पर तारबंदी के दूसरी तरफ बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों के जमा होने की रिपोर्ट के बाद बीएसएफ ने बांग्लादेश से लगती सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है। वहीं, समुद्री सीमा पर कोस्टगार्ड ने निगरानी बढ़ाकर हर नाव की चेकिंग के आदेश दिए हैं। सुंदरबन क्रीक क्षेत्रों में जहाजों और इंटरसेप्टर नौकाओं से गश्त की जा रही है। रडार स्टेशन मुस्तैद हैं। उधर, बीएसएफ ने मेघालय पुलिस के साथ मिलकर एक चेकपॉइंट पर सात बांग्लादेशी नागरिकों और उनके दो भारतीय मददगारों को हिरासत में लिया। एक अलग घटना में, बीएसएफ ने दो तस्करों को पकड़ा। वहीं, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय की सीमा पर बीएसफ ने 11 बांग्लादेशियों को घुसपैठ की कोशिश में पकड़ा है।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस को देश के भ्रष्टाचार निरोधक आयोग द्वारा दायर भ्रष्टाचार के मामले में बरी कर दिया गया है। यूनुस को मनी लॉन्ड्रिंग का दोषी पाया जाता तो उन्हें आजीवन कारावास हो सकता था। अंतरिम सरकार में प्रधानमंत्री जैसी शक्तियों वाले मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ लेने से एक दिन पहले यूनुस को श्रम उल्लंघन के एक मामले में बरी कर दिया गया था।
बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार सखावत हुसैन ने पर्याप्त सुरक्षा न कर पाने के लिए हिंदू समुदाय से माफी मांगी है और भविष्य में सुरक्षा का भरोसा देते हुए सुधार की उम्मीद जताई है। बांग्लादेश में नई सरकार के गठन के बाद 26 अगस्त को पहला हिंदू त्योहार कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाएगा। हुसैन ने त्योहार के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश देते हुए प्रदर्शन में हिंसा के दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों से लूटी गई राइफलों समेत तमाम अवैध हथियार 19 अगस्त तक पुलिस को सौंपने का आदेश दिया है।
Published on:
13 Aug 2024 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
