
Gaza Hospital Attack
Israel Hamas War: इज़राइली मिसाइलों ने रविवार को ग़ाज़ा (Gaza) के एक बड़े अस्पताल पर हमला किया (hospital attack)। यह हमला अल-अहली अरब बैपटिस्ट अस्पताल परिसर पर हुआ। मिसाइलों से अस्पताल के आपातकालीन और स्वागत विभाग नष्ट हो गए। वहीं अन्य इमारतों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा। हमले के बाद अस्पताल से मरीजों को निकालना पड़ा। इस हमले से युद्ध विराम (ceasefire) वार्ता को झटका लगा है। अधिकारियों के अनुसार, हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। इज़राइल (Israel) ने कहा कि यह कार्रवाई हमास (Hamas) के खिलाफ की गई। उनका दावा है कि हमास अस्पताल का उपयोग हमलों की योजना के लिए कर रहा था। इज़राइली सेना ने कहा कि उसने हमले से पहले नागरिकों को चेतावनी दी थी।
अल-अहली अस्पताल ग़ाज़ा शहर की एक प्रमुख चिकित्सा सुविधा थी। ग़ाज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब यह अस्पताल बंद हो गया है। प्रवक्ता खलील अल-देकरान ने बताया कि सैकड़ों मरीज़ों को आधी रात को आनन फानन में निकालना पड़ा। कई मरीज़ अब सड़कों पर बिना इलाज करवाए रह रहे हैं। परिजनों को मरीजों को अस्पताल के बिस्तर पर घसीटते देखा गया।
हमास और फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने हमले की निंदा की। उन्होंने इज़राइल पर ग़ाज़ा की स्वास्थ्य प्रणाली को नष्ट करने का आरोप लगाया। इज़राइल का कहना है कि हमास नागरिक भवनों का दुरुपयोग करता है। हमास इन आरोपों को खारिज करता है।
गौरतलब है कि यह वही अस्पताल है, जहां अक्टूबर 2023 में एक विस्फोट हुआ था। हमास ने तब इज़राइल पर बमबारी का आरोप लगाया था। इज़राइल ने इसके लिए फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद को दोषी ठहराया था। ह्यूमन राइट्स वॉच की जांच में विस्फोट का कारण एक असफल फिलिस्तीनी रॉकेट बताया गया।
हमले के कुछ घंटे पहले ही हमास के नेता काहिरा पहुंचे थे। वे युद्ध विराम के प्रयासों को लेकर मिस्र के मध्यस्थों से बातचीत कर रहे थे। मिस्र, कतर और अमेरिका युद्ध रोकने के प्रयास कर रहे हैं।
हमास और फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने हमले की निंदा की। उन्होंने इज़राइल पर ग़ाज़ा की स्वास्थ्य प्रणाली को नष्ट करने का आरोप लगाया। इज़राइल का कहना है कि हमास नागरिक भवनों का दुरुपयोग करता है। हमास इन आरोपों को खारिज करता है।
यरूशलेम और मध्य पूर्व के बैपटिस्ट चर्च ने हमले की निंदा की है। चर्च ने कहा, हमले से 20 मिनट पहले इज़राइली सेना ने परिसर खाली करने का आदेश दिया। दो मिसाइलों ने जेनेटिक लैब नष्ट कर दी। फार्मेसी, आपात विभाग और चर्च की इमारतों को भी नुकसान हुआ। चर्च ने कहा, यह हमला पाम संडे की सुबह हुआ।
Published on:
13 Apr 2025 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
