
चीन के ग्वांगझोउ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला कर्मचारी को ऑफिस से सिर्फ 1 मिनट पहले निकलने की वजह से नौकरी से हाथ धोना पड़ा। वांग नाम की इस महिला ने तीन साल तक कंपनी में बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन कंपनी ने निगरानी फुटेज के आधार पर उन्हें बर्खास्त कर दिया।
वांग ने तीन साल तक कंपनी में शानदार प्रदर्शन के साथ काम किया, लेकिन अचानक कंपनी ने निगरानी फुटेज का हवाला देकर उन्हें नौकरी से निकाल दिया। कारण? वह हर बार निर्धारित समय से महज एक मिनट पहले ऑफिस छोड़ देती थीं।
मामला कोर्ट तक पहुंचा, जहां स्थानीय अदालत ने कंपनी के इस फैसले को गैरकानूनी करार दिया। कोर्ट का कहना था कि 1 मिनट पहले निकलना "जल्दी छोड़ना" नहीं माना जा सकता। अदालत ने कंपनी को वांग को मुआवजा देने का आदेश दिया, हालांकि मुआवजे की राशि का खुलासा नहीं किया गया। यह मामला कार्यस्थल पर सख्त नियमों और कर्मचारी अधिकारों को लेकर बहस छेड़ रहा है। वांग की जीत ने अन्य कर्मचारियों के लिए भी एक मिसाल कायम की है।
Published on:
13 Apr 2025 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
