
Helicopter crash in New York
प्लेन और हेलीकॉप्टर क्रैश होने के मामलों में इजाफा हो रहा है और आए दिन ही कहीं न कहीं इस तरह के मामले देखने को मिलते हैं। पिछले कुछ महीनों में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। अब अमेरिका (United States Of America) में हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) का मामला सामने आया है। अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) में गुरुवार को एक हेलीकॉप्टर क्रैश होकर हडसन नदी (Hudson River) में गिर गया। इस हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं।
न्यूयॉर्क में हुए इस हेलीकॉप्टर क्रैश के समय उसमें एक स्पैनिश फैमिली और पायलट समेत 6 लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर क्रैश में सभी लोगों की मौत हो गई। मृतकों में स्पैनिश टेक्नोलॉजी कंपनी सीमेंस (Siemens) के सीईओ अगस्टिन एस्कोबार (Agustin Escobar), उसकी पत्नी मर्से कैम्परुबी मोंटाल (Merce Camprubi Montal) और 3 बच्चे शामिल हैं। बच्चों की उम्र 4, 5 और 11 साल थी।
हेलीकॉप्टर का मुख्य रोटर और टेल बूम आसमान में ही अलग हो गए। इसी वजह से हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ। रोटर ब्लेड पूरी तरह से अलग हो गए थे, लेकिन हेलीकॉप्टर के नीचे गिरते समय भी घूमते रहे। हालांकि हेलीकॉप्टर का मुख्य रोटर और टेल बूम आसमान में ही कैसे अलग हुए, इस बात की जांच चल रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए इस हादसे पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने यह भी लिखा कि इस हादसे का फुटेज काफी भयानक है। ऐसे में उनकी टीम इस मामले में काम कर रही है और यह हादसा कैसे हुआ, इस बारे में जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- ट्रंप के टैरिफ पर रोक लगाने से मस्क-ज़ुकरबर्ग को हुआ फायदा, संपत्ति में ज़बरदस्त इजाफा
Updated on:
11 Apr 2025 01:15 pm
Published on:
11 Apr 2025 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
